आस्था. सच्चे मन से भगवान को पुकारने पर जरूर मिलते हैं : राजेंद्र
Advertisement
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुआ सिय-पिय महोत्सव
आस्था. सच्चे मन से भगवान को पुकारने पर जरूर मिलते हैं : राजेंद्र बक्सर : जिला के नया बाजार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त श्री सीताराम विवाह महोत्सव की शुरुआत गुरुवार को हो गयी. 48वां श्री सीय पिया मिलन महोत्सव से भक्तिमय माहौल शहर का हो गया है. नया बाजार स्थित सीताराम विवाह महोत्सव […]
बक्सर : जिला के नया बाजार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त श्री सीताराम विवाह महोत्सव की शुरुआत गुरुवार को हो गयी. 48वां श्री सीय पिया मिलन महोत्सव से भक्तिमय माहौल शहर का हो गया है. नया बाजार स्थित सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम द्वारा श्री मलूक पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री राजेंद्र दास जी महाराज, बसांव पीठाधीश्वर श्री अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज एवं श्री सीता राम विवाह आश्रम के महंत श्री राजा राम शरण जी महाराज के द्वारा व्यासपीठ पूजन कर महोत्सव का शुभारंभ किया गया.
इससे पूर्व आश्रम में प्रातः काल से ही धार्मिक कार्यक्रम चलते रहें. प्रातः काल दामोह की संकीर्तन मंडल के द्वारा नौ दिवसीय अष्टयाम श्री हरि कीर्तन संकीर्तन के साथ-साथ रामचरितमानस का सामूहिक नवाह परायण पाठ भी प्रारंभ हुआ. सुबह से ही नया बाजार पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में तब्दील हो चुका था. यह धार्मिक रसधार अगले 10 दिनों तक नया बाजार में बहेगा.
महोत्सव में नौ दिवसीय श्री भक्तमाल कथा का आरंभ गुरुवार को हुआ. पीठ पूजन के बाद कथावाचक द्वाराचार्ज श्री मलूक पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री राजेंद्र दास जी महाराज के श्री मुख से शुरुआत हुई. श्री राजेंद्र दास जी महाराज ने कथा की शुरुआत कपिल भगवान एवं देवभूति माता के प्रसंग के सुंदर व्याख्या करते हुए कहा कि भगवान का नाम लेना ही बैकुंठ धाम है, जहां भी रहो सच्चे मन से भगवान को पुकारें वहीं आपको बैकुंठ धाम का एहसास हो जायेगा. भगवान को अन्यत्र भ्रमण कर खोजने की आवश्यकता नहीं है. सभी जगह मौजूद हैं. महोत्सव में श्री जानकी शरण जी महाराज, वृंदावन के रामाचार्य श्री हरीबल्लभ जी,
अयोध्या के श्री अलबेली शरण जी महाराज, श्री गिरिधर शरण जी, श्री मदन मोहन दास जी, कुरुक्षेत्र के श्री विराट गुरु, अयोध्या के श्री रघुवर शरण जी, सदर अनुमंडल अधिकारी गौतम कुमार, जग नारायण उपाध्याय, एसके पांडेय, सत्यनारायण राय, दीपक यादव, सुनील राय, प्रेम मिश्रा, झबू राय, नीतीश राय मुख्य रूप से उपस्थित थे.
मथुरा और वृंदावन से पहुंचे रासलीला कर्मियों ने कृष्ण और राधा के अलौकिक रूपों को दर्शन कराया, जिसे देख श्रद्धालु भाव विभोर हो गये. अलग-अलग रूपों का वर्णन करते हुए कलाकारों ने उनके कई रूप प्रस्तुत किये.रासलीला और रामलीला को देखने को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
आकर्षक ढंग से सजाया गया है राम-जानकी का मंदिर : सिय-पिय मिलन महोत्सव तथा सीताराम विवाह महोत्सव को लेकर श्रीराम जानकी मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. रात होते ही इसकी छवि देखने में बन रही है. इस महोत्सव में देश के कोने-कोने से साधु-संत समाज के लोग भाग लेने आ रहे हैं. इस बार शंकराचार्य का भी आगमन होने की चर्चा है. आश्रम के परिकर सभी व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से क्रियान्वयन कराने को लेकर दिन-रात लगे हुए हैं.
श्रद्धालुओं के लिए लगाये गये हैं कैंप : बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए रेवटियां लगायी गयी हैं, जहां उनके खाने-पीने और सोने की व्यवस्था की गयी है. इसकी सारी जिम्मेदारी समिति के लोगों की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement