Advertisement
बिहार : भाजपा की बैठक में हंगामा, भिड़े नेता व कार्यकर्ता, महामंत्री को पीटा
पूर्व विधायक के पति व समर्थकों पर मामला दर्ज कोइलवर (भोजपुर) : कोइलवर भाजपा उत्तरी मंडल कार्यसमिति की बैठक में शुक्रवार को पार्टी के कार्यकर्ता व नेता आपस में भिड़ गये. इसमें जिला भाजपा के महामंत्री धीरेंद्र सिंह और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हरेंद्र पांडेय घायल हो गये. बड़हरा की पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश […]
पूर्व विधायक के पति व समर्थकों पर मामला दर्ज
कोइलवर (भोजपुर) : कोइलवर भाजपा उत्तरी मंडल कार्यसमिति की बैठक में शुक्रवार को पार्टी के कार्यकर्ता व नेता आपस में भिड़ गये. इसमें जिला भाजपा के महामंत्री धीरेंद्र सिंह और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हरेंद्र पांडेय घायल हो गये.
बड़हरा की पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य आशा देवी के पति सुरेंद्र सिंह व उनके समर्थक रिंकू सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में कोइलवर थाने में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
पुलिस ने रिंकू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. कोइलवर के कायमनगर पेट्रोल पंप के समीप भाजपा उत्तरी मंडल की कार्यसमिति की बैठक शुरू हुई. इसी बीच किसी बात को लेकर मंच पर बैठे भाजपा महामंत्री धीरेंद्र सिंह व बड़हरा की पूर्व विधायक आशा देवी के पति सुरेंद्र सिंह के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गयी, जो देखते-ही-देखते मारपीट में तब्दील हो गयी. इसी बीच सुरेंद्र सिंह के समर्थक रिंकू सिंह ने धीरेंद्र सिंह पर हमला बोल दिया.
कार्यक्रम में देर से आये मंत्री विधायकों ने किया बहिष्कार
आरा : प्रभारी मंत्री के आने में एक घंटे देरी से नाराज विरोधी दलों के तीन विधायकों ने जिला स्थापना दिवस के कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया. उनके साथ जिप अध्यक्ष ने भी कार्यक्रम का विरोध किया. समारोह को छोड़ कर जानेवालों में आरा के राजद विधायक अनवर आलम, जगदीशपुर से राजद विधायक राम विशुन सिंह लोहिया व तरारी के माले विधायक सुदामा प्रसाद शामिल हैं.
शुक्रवार को वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जिले का स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा था. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री विनोद कुमार सिंह को शामिल होना था. उनके पहुंचने का समय सुबह 10 बजे तय था, लेकिन एक घंटे की देरी से पहुंचे. मंत्री के आने से पांच मिनट पहले ही देरी होने से नाराज तीन विधायक वहां से जाने लगे. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. इससे थोड़ी देर के लिए वहां पर अफरातफरी मच गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement