बक्सर : बक्सर के महुआरी में पति-पत्नी के बीच छोटी बात को लेकर विवाद इतना गहरा गया कि पति ने जहर खा कर अपनी जीवन लीला को समाप्त करने की कोशिश की. जब इस बात की खबर परिजनों को लगी तो परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना के महुआरी गांव का रहनेवाला एक युवक गुरुवार की सुबह पत्नी की किसी बात को लेकर इतना नाराज हो गया कि आत्महत्या करने को मजबूर हो गया.
युवक ने जहर खा लिया. जब जहर उसके शरीर में फैलने लगा तो वह चिल्लाने लगा. उसके चिल्लाने की आवाज सुन परिजन उसके पास पहुंचे. परिजनों ने देखा कि उसके मुंह से झाग निकल रहा है. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां डाॅक्टर उसका का इलाज कर रहे हैं. मुफस्सिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. विवाद में युवक ने जहर खाया है.