Advertisement
हिमगिरि एक्सप्रेस 36 घंटे और पंजाब मेल 16 घंटे विलंब से पहुंचीं बक्सर
एक दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं स्टेशन पर रात गुजारने को विवश हैं यात्री बक्सर : ठंड का मौसम अभी पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुआ है कि ट्रेनों का लेट परिचालन शुरू हो गया है. बक्सर पहुंचनेवाली करीब आधा दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से प्रतिदिन […]
एक दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं
स्टेशन पर रात गुजारने को विवश हैं यात्री
बक्सर : ठंड का मौसम अभी पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुआ है कि ट्रेनों का लेट परिचालन शुरू हो गया है. बक्सर पहुंचनेवाली करीब आधा दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से प्रतिदिन कई-कई घंटे देर से पहुंच रही हैं.
साथ ही एक दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से लेकर 36 घंटे की देरी से बक्सर स्टेशन रविवार को पहुंचीं. एनाउंस करना पड़ रहा है कि यात्रीगण ध्यान दे कि यह कल वाली हिमगिरि एक्सप्रेस और पंजाब मेल है. ट्रेनों के लेट लतीफ होने से यात्रियों की भी परेशानी बढ़ गयी है. सबसे ज्यादा डाउन की ट्रेनें लेट चल रही हैं.
जम्मू से हावड़ा को जानेवाली डाउन हिमगिरि एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 36 घंटे की देरी से रविवार को बक्सर पहुंची. वहीं अमृतसर से चलकर हावड़ा को जानेवाली डाउन पंजाब मेल अपने निर्धारित समय से 16 घंटे की देरी से बक्सर पहुंची. श्रमजीवी एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, द्वारिका एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से तीन घंटे से लेकर सात घंटे की देरी से चल रही हैं. ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को स्टेशन पर रात बिताना पड़ रहा है. रेल सूत्रों की मानें तो रैक समय से नहीं पहुंचने के चलते ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement