चौसा : बक्सर पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से तस्करी के लिए ले जा रहे तीन जानवरों को बरामद कर लिया. वहीं पुलिस ने वाहनचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक यूपी के आजमगढ़ जिला के जीअनगंज गांव का रहनेवाला मो.आसिफ है. पुलिस अभी चालक से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाने की पुलिस गुरुवार की देर रात गश्ती कर रही थी. करीब तीन बजे चौसा बारे मोड़ की तरफ से एक स्काॅर्पियो आ रही थी.
जब गश्ती दल ने स्कॉर्पियो को रोका तो चालक वाहन लेकर भागने लगा. पुलिस ने वाहन का पीछा कर वाहन को पकड़ लिया. पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो आंखें खुली की खुली रह गयीं. पुलिस ने स्कॉर्पियो से तीन मवेशियों को बरामद किया. साथ ही चालक को गिरफ्तार किया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र नंबर की स्कॉर्पियों से मवेशियों को ले जाया जा रहा था. पुलिस ने वाहन सहित तीनों मवेशियों को बरामद कर लिया है. साथ ही चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.