23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलम-दवात रख कायस्थ समाज ने की चित्रगुप्त पूजा

बक्सर/डुमरांव : गौरी शंकर मंदिर के प्रांगण में शनिवार को भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. पूजा चित्रगुप्त पूजा समिति सोहनीपट्टी द्वारा किया गया. पूजा में समाज के काफी लोग पहुंचे थे. समिति के संयोजक डॉ दिलीप कुमार सिन्हा गुरुलाल ने बताया कि कायस्थों के साथ सभी जाति के लोग इस पूजा […]

बक्सर/डुमरांव : गौरी शंकर मंदिर के प्रांगण में शनिवार को भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. पूजा चित्रगुप्त पूजा समिति सोहनीपट्टी द्वारा किया गया. पूजा में समाज के काफी लोग पहुंचे थे. समिति के संयोजक डॉ दिलीप कुमार सिन्हा गुरुलाल ने बताया कि कायस्थों के साथ सभी जाति के लोग इस पूजा में शामिल होते हैं. मौके पर सत्यराज सिन्हा, पिंटू लाल, हीना श्रीवास्तव, बबलू दया दमाद, मनोज लाल, बबुआ अस्थाना टिंकू आदि की सराहनीय भूमिका रही. वहीं, डुमरांव में कार्तिक मास शुक्ल पक्ष के द्वितीय तिथि को कायस्थ लोग भगवान चित्रगुप्त की पूजा की.

कागज कलम और दवात के साथ भगवान ब्रह्मा के संपूर्ण काया से जन्म लेनेवाले इस पुरुष को ब्रह्मा जी ने कायस्थ की संज्ञा प्रदान की. चुकी मस्तिष्क से ब्राह्मण, बाजू से क्षत्रिय, उदर से वैश्य और पैर से शुद्र का आगमन हुआ है. ऐसे में संपूर्ण काया से उत्पन्न होनेवाले इस दिव्य पुरुष को कायस्थ वर्ण से स्थापित किया गया.

विश्व की सबसे जटिल कार्य जन्म-मरण का लेखा-जोखा करने के यमराज के दरबार में दिया गया. उक्त बातें प्रबुद्ध साहित्यकार और अधिवक्ता एसएस नवीन ने कहीं. शनिवार को चित्रगुप्त पूजा के अवर पर उन्होंने कहा कि यह पूजा केवल कायस्थ वंश के साथ सीमित करना आज के काल में यथोचित नहीं है. क्योंकि कलम और दवात आज सभी जाति धर्म के लोगों के लिए जीविका का माध्यम और साधन हो चुका है. ऐसे में जो भी व्यक्ति कलम की कमाई खाता है उसे इस पूजा को करना चाहिए. डुमरांव में चूंकि अभी मंदिर नहीं बन पाया है इसलिए सभी चित्रांश भगवान का घर पर ही पूजा-अर्चना करते हैं. इस पूजा में ऑस्ट्रेलिया से इंजीनियर विवेक शरण, त्रिपुरारी शरण, आशीष, वैभव शरण, विष्णु शंकर श्रीवास्तव, ईशान शरण शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें