Advertisement
सड़क निर्माण रोकने पर तीन की हुई गिरफ्तारी
बगेनगोला : बक्सर-आरा फोरलेन सड़क निर्माण को रोकने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया. वहीं, ग्रामीणों द्वारा कर्मियों और जेसीबी को कार्य स्थल से खदेड़ दिया. सूचना मिलते ही एसएचओ डीएन सिंह और सीओ श्रीभगवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये. पीएनसी कर्मियों को काम शुरू […]
बगेनगोला : बक्सर-आरा फोरलेन सड़क निर्माण को रोकने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया. वहीं, ग्रामीणों द्वारा कर्मियों और जेसीबी को कार्य स्थल से खदेड़ दिया. सूचना मिलते ही एसएचओ डीएन सिंह और सीओ श्रीभगवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये.
पीएनसी कर्मियों को काम शुरू करने का आदेश दिया. सड़क बनाने काम को रोक रहे लोगों को पहले तो पुलिस ने समझाया, लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं हुए. पुलिस के साथ हाथापाई करने लगे, तीखी बहस हो गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गयी.
इस बीच करीब एक घंटे तक सड़क बनाने का काम बाधितरहा. बुधवार को निमेज रोड के पास कंपनी के इंजीनियर सड़क बनाने के लिए जमीन का क्लियरिंग कर रहे थे कि इसी बीच दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर पीएनसी कर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए काम को रोक दिये. कार्यस्थल से जेसीबी को हटा दिया. पीएनसी कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को भगाना शुरू की, जिसमें तीन लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गये.
पुलिस उन तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. सीओ श्रीभगवान सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण का काम किसी भी हालत में नहीं रुकेगा, जो भी सड़क बनाने के काम में रुकावट पैदा करेगा उस पर एफआईआर की जायेगी. कार्यस्थल पर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement