Advertisement
ट्रेन से गिरकर किराना व्यवसायी की मौत
घर वापसी के दौरान डुमरांव में हुआ हादसा डुमरांव : दानापुर-बक्सर रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर एक किराना व्यवसायी की मौत मौके पर ही हो गयी. व्यवसायी सोमवार की सुबह बक्सर से फतुहा बक्सर पैसेंजर ट्रेन से डुमरांव लौट रहा था. इस दौरान व्यवसायी का पैर फिसल गया और […]
घर वापसी के दौरान डुमरांव में हुआ हादसा
डुमरांव : दानापुर-बक्सर रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर एक किराना व्यवसायी की मौत मौके पर ही हो गयी.
व्यवसायी सोमवार की सुबह बक्सर से फतुहा बक्सर पैसेंजर ट्रेन से डुमरांव लौट रहा था. इस दौरान व्यवसायी का पैर फिसल गया और वह चलती ट्रेन के नीचे गिर पड़ा. हादसे की सूचना मिलते ही रेल पुलिस शव को रेलवे ट्रैक से बाहर निकाला और शिनाख्त में जुट गयी.
हादसे से रेल प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गया. मृतक के पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गयी. रेल पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मुरार थाना के चौंगाई गांव निवासी भगवान दास केसरी (60 वर्ष) के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं, हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों में चीत्कार मच गया. मृतक के पुत्र प्रदीप कुमार ने बताया कि रविवार को पिता बक्सर गये थे. सोमवार की सुबह मनहूस खबर मिली. व्यवसायियों ने मौत पर दुख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement