23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ वाहन लुटेरे धराये

कसा शिकंजा. यूपी से आकर बिहार में वाहन लूट की घटना को देते थे अंजाम गिरफ्तार तीनों लुटेरे गाजीपुर के जमानिया के रहनेवाले हैं कांडों के खुलासे के लिए रिमांड पर ले सकती है पुलिस बक्सर : बक्सर पुलिस की सक्रियता से वाहन लूट की घटना टल गयी. अंतरराज्यीय वाहन लूट गिरोह के तीन सदस्यों […]

कसा शिकंजा. यूपी से आकर बिहार में वाहन लूट की घटना को देते थे अंजाम

गिरफ्तार तीनों लुटेरे गाजीपुर के जमानिया के रहनेवाले हैं
कांडों के खुलासे के लिए रिमांड पर ले सकती है पुलिस
बक्सर : बक्सर पुलिस की सक्रियता से वाहन लूट की घटना टल गयी. अंतरराज्यीय वाहन लूट गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने कोचस रोड की पुलिया के पास से धर दबोचा. पकड़े गये सभी वाहन लुटेरे यूपी के गाजीपुर जिले के जमानिया के रहनेवाले हैं.
इनके पास से पुलिस ने लूट की घटना में प्रयुक्त हथियार और कारतूस को बरामद किया है. पकड़े गये लुटेरों में यूपी के गाजीपुर जिले के बजरंग कॉलोनी निवासी सावन सिंह, बरुइन निवासी धीरज सिंह तथा महली गांव निवासी प्रिंस सिंह शामिल हैं. लुटेरों से पुलिस पूछताछ कर गिरोह में शामिल सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. बक्सर पुलिस यूपी पुलिस से भी संपर्क किये हुए है. जिले में हुए वाहन लूट की घटनाओं के खुलासा के लिए पुलिस आरोपितों को रिमांड पर भी लेगी.
ऐसे पकड़ में आये अपराधी
वाहन लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए गाजीपुर से तीनों लुटेरे हथियार के साथ शुक्रवार की देर शाम चौसा गोला के समीप दक्षिण पुलिया के पास आकर बैठे हुए थे. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि कुछ लोग आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए पुल के समीप इकट्ठा हुए हैं. इसके बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने गश्ती दल को सूचना दी कि पुल के समीप जांच की जाये. जैसे ही गश्ती दल की टीम वहां पहुंची. अपराधी पुलिस को देखते हुए भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर तीनों अपराधियों को दबोच लिया. जांच करने के बाद उन लोगों के पास एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुआ.
घटना को अंजाम देने के बाद चले जाते थे यूपी : पुलिस को पूछताछ के दौरान लुटेरों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद वो यूपी चले जाते, जिससे पुलिस को अनुसंधान करने और गिरफ्तारी को लेकर काफी कानूनी प्रक्रिया करनी पड़ती. फिलहाल बक्सर पुलिस उत्तरप्रदेश पुलिस से संपर्क कर इनका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है.इसके साथ ही जिले के थानों में भी आपराधिक इतिहास खोजा जा रहा है.
मोबाइल का भी नहीं करते हैं इस्तेमाल : पकड़े गये लुटेरे पूरी तरह से शातिर हैं. लुटेरों ने पुलिस को बताया कि मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते हैं. मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने से उनका ट्रेस करना पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. ट्रेस नहीं होने के कारण इनकी गिरफ्तारी जल्दी नहीं हो पाती. पुलिस ने मुफस्सिल थाने में कांड संख्या 240/17 दर्ज करते हुए आइपीसी की धारा 399/402 तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस जिले में हुई लूटकांड की घटना के खुलासा के लिए पकड़े गये लुटेरों को रिमांड पर ले सकती है. इनकी गिरफ्तारी को बक्सर पुलिस वाहन लूटकांड में रोक लगाने के लिए एक बड़ी सफलता मान रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें