बक्सर : दानापुर रेल मंडल से गुजरनेवाली ट्रेनें लेट ही रहती हैं. ऐसे में दो ट्रेनें अक्सर समय से चलने के लिए जानी जाती हैं. इतना लेट ट्रेन लेट चल रही है कि पूछताछ काउंटर से एनाउंस करना पड़ रहा है कि अप और डाउन की पटना कोटा अभी पटना और मुगलसराय नहीं पहुंची है. दोनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 24 घंटे की देरी से चल रही हैं. प्रतिदिन एक दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से तीन घंटे से लेकर 30 घंटे की देरी से चल रही हैं. सबसे ज्यादा डाउन की ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही हैं.
ट्रेनों के लेटलेतीफ होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोटा से चलकर पटना को जानेवाली पटना-कोटा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 30 घंटे की देरी से बक्सर पहुंची. इस ट्रेन को शनिवार को बक्सर पहुंचना था, लेकिन 30 घंटे की देरी से चलने के कारण पटना-कोटा एक्सप्रेस सोमवार की सुबह बक्सर पहुंची.