23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोषण पुनर्वास केंद्र के कर्मी हुए आर्थिक कुपोषण के शिकार

बक्सर : जिले के पोषण पुनर्वास केंद्र के कर्मी स्वयं आर्थिक कुपोषण के शिकार हो गये हैं. पुनर्वास केंद्र चलानेवाले भोजपुर विकास समाज कल्याण संस्थान द्वारा कर्मियों को विगत नौ माह से वेतन का भुगतान नहीं किया है. कुपोषित बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिए सरकार ने जिले में पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थापना की […]

बक्सर : जिले के पोषण पुनर्वास केंद्र के कर्मी स्वयं आर्थिक कुपोषण के शिकार हो गये हैं. पुनर्वास केंद्र चलानेवाले भोजपुर विकास समाज कल्याण संस्थान द्वारा कर्मियों को विगत नौ माह से वेतन का भुगतान नहीं किया है. कुपोषित बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिए सरकार ने जिले में पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थापना की है,

जिसका संचालन भोजपुर विकास समाज कल्याण संस्थान को हाथों सौंपा गया है. जिले में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र हमेशा सुर्खियों में शुमार रहता है. इस बार कर्मियों के वेतन भुगतान को लेकर चर्चा में आ गया है. दशहरा जैसे महत्वपूर्ण पर्व में भी एनआरसी में कार्य करनेवाले कर्मियों के साथ वेतन के लाले पड़े हुए हैं.

विगत नौ माह से एनआरसी में काम करनेवाले दर्जन भर कर्मियों को वेतन नहीं मिला है. इसको लेकर एनआरसी में कर्मियों ने कार्य ठप कर दिया है. कर्मियों के वेतन को लेकर काम ठप कर देने से जिले के कुपोषित बच्चों को अब एनआरसी केंद्र का लाभ नहीं मिल पायेगा.

क्या है एनआरसी
जिले में कुपोषित बच्चों को एक जगह पर आवासीय सुविधा देकर उनकी कुपोषण की कमी को दूर किया जाता है. केंद्र पर बच्चा एवं माता को पौष्टिक आहार दिया जाता है, जिससे कि बच्चा स्वस्थ हो सके. सभी सुविधाएं मुफ्त में दी जाती हैं.
प्रक्रिया चल रही है
विभाग से संस्थान को फरवरी तक का बकाये का भुगतान कर दिया गया है. आगे की भुगतान की प्रक्रिया चल रही है. शीघ्र ही भुगतान कर दिया जायेगा.
जावेद आबिदी डीपीसी, बक्सर
क्या है मामला
एनआरसी का संचालन विभाग अपने न कर आउटसोर्स के माध्यम से कराता है. संचालन की जिम्मेदारी भोजपुर विकास समाज कल्याण संस्थान को दी गयी है.
कर्मियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि संस्थान द्वारा कभी भी समय से वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है. कर्मियों का विगत नौ माह से वेतन बंद है. वेतन के लिए अधिकारियों से कर्मियों ने गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें