बक्सर : सितंबर राउंड पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत 17 सितंबर को सदर अस्पताल से शुरू हुई. राउंड की शुरुआत डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने नवजात शिशुओं को दो बूंद जिंदगी की दवा पिलाकर की. अभियान 21 सितंबर तक चलेगा. इसके बाद बी टीम के नेतृत्व में 22 सितंबर को अभियान चलाया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी कर लिया है. मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. डीएन ठाकुर ने बताया कि जिले में दो लाख, 74 हजार चार घरों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
. इन निर्धारित घरों में दो लाख 58 हजार 368 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लक्ष्य पाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाही बरतनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. जिले में इस लक्ष्य को पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कुल 758 टीमें बनायी हैं. इन पर निगरानी रखने एवं कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की बाधा को दूर करने के लिए कुल 227 पर्यवेक्षक लगाये गये हैं, जिनमें 616 हाउस-टू-हाउस टीम, 117 ट्रांजिट टीमें बनायी गयी हैं,
जो चौक चौराहों पर दवाएं पिलायेंगी, 14 मोबाइल टीमें भी बनायी गयी हैं, जो ईंट भट्ठों पर जाकर दवा पिलायेंगी. उद्घाटन के मौके पर उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ केएन गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मंजूल कुमार, सीएमओ डॉ. विनोद कुमार, यूनीसेफ की शगुफ्ता जमील, अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत सिंह, जिला प्रोग्राम प्रबंधक धनंजय शर्मा, जिला योजना समन्वयक जावेद अवेडी आदि मौजूद थे.