बक्सर : कैथना उच्च विद्यालय के शिक्षक अभय कुमार को उपविकास आयुक्त ने निलंबित कर दिया है. साथ ही एचएम के निलंबन के लिए विभाग को पत्र लिखा है. बताते चलें कि 15 अगस्त को कुकुढ़ा हाइस्कूल में तीन शिक्षक शराब पीते हुए पकड़े गये थे. जिसे पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया था. जिसमें कैथना हाइस्कूल के शिक्षक अभय कुमार, क्लर्क विनय चौबे व कुकुढ़ा हाइस्कूल के हेडमास्टर रामबिहारी दूबे थे. कैथना विद्यालय के क्लर्क विनोद चौबे को विभाग ने पहले ही निलंबित कर दिया था.
मंगलवार को उपविकास आयुक्त मो. मोबिन अली ने शिक्षक अभय कुमार को 16 अगस्त के प्रभाव से निलंबित करते हुए जिला कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा के कार्यालय में निलंबन अवधि तक निर्धारित कर दिया. वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण प्रसाद ने कुकुढ़ा उच्च विद्यालय के हेडमास्टर रामबिहारी दूबे के निलंबन के लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा बिहार के पास अनुशंसा की है. वहीं, शिक्षक पर हुई इस कार्रवाई से पूरे दिन संबंधित विद्यालय में चर्चा होती रही और साथी शिक्षकों में भी डर का माहौल कायम हो गया है.