22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौसा में डायरिया का प्रकोप, मचा हड़कंप

चौसा : प्रखंड की पवनी पंचायत स्थित महुआरी गांव में पिछले दो दिनों में डायरिया की चपेट में आने से आधा दर्जन लोगों की बीमार होने की सूचना से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. उक्त गांव में डायरिया फैलने की सूचना मिलते ही प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अरुण कुमार श्रीवास्तव के द्वारा एक मेडिकल […]

चौसा : प्रखंड की पवनी पंचायत स्थित महुआरी गांव में पिछले दो दिनों में डायरिया की चपेट में आने से आधा दर्जन लोगों की बीमार होने की सूचना से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. उक्त गांव में डायरिया फैलने की सूचना मिलते ही प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अरुण कुमार श्रीवास्तव के द्वारा एक मेडिकल टीम गठित कर गुरुवार को महुआरी गांव में भेजी गयी,

जहां पता चला कि डायरिया से पीड़ित चार लोगों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. मेडिकल टीम ने गांव के करीब दो दर्जन लोगों की जांच की, जिसमें दो लोग डायरिया से पीड़ित मिले, जिनका उपचार किया गया. डाॅ दिनेश सिंह के नेतृत्व में गठित मेडिकल की टीम शुक्रवार को भी महुआरी गांव में पहुंची, जहां पर हरेक गली-नली में चुना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करायी तथा कुपशोधन ब्लीचिंग का घोल बनाकर चापाकल व कुएं में डाला गया. गांववालों को कुएं व चापाकल का पानी 12 घंटे के बाद उपयोग करने की चेतावनी भी दी गयी है. हालांकि शुक्रवार को कोई नया मरीज नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें