22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 सितंबर तक हर हाल में देना होगा खर्च का ब्योरा

बक्सर : भागलपुर में हुए सृजन घोटाले के बाद सरकार ने सभी जिलों के सरकारी खातों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. बक्सर में भी सभी निकासी और व्ययन पदाधिकारियों को 11 सितंबर तक सभी सरकारी खातों की अपडेट जानकारी देने का आदेश मिला है. इससे यह पता चल सके कि अब उसमें कितनी […]

बक्सर : भागलपुर में हुए सृजन घोटाले के बाद सरकार ने सभी जिलों के सरकारी खातों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. बक्सर में भी सभी निकासी और व्ययन पदाधिकारियों को 11 सितंबर तक सभी सरकारी खातों की अपडेट जानकारी देने का आदेश मिला है. इससे यह पता चल सके कि अब उसमें कितनी राशि पड़ी है. 11 सितंबर तक हर हाल में ब्योरा दे देना है. ऐसा नहीं करनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके पहले बक्सर में नजारत और छात्रवृत्ति घोटाले हो चुके हैं. इस तरह की घटनाएं दुबारा नहीं हों, इसके लिए भी प्रशासन अब चौकस हो गया है.

वित्त विभाग को भी भेजी जायेगी जानकारी : 11 सितंबर के बाद खाते की अपडेट कॉपी वित्त विभाग को भेजी जायेगी, जिसमें खाते की पूरी जानकारी और कब कितना किस मद में पैसा आया है इसकी जानकारी होगी. इसके साथ विभाग के संबंधित अधिकारी डीएम के माध्यम से अपने विभाग को भी भेजेंगे. इस तरह के कार्य से काफी हद तक घोटालों पर रोक लगेगी. राज्य सरकार ने भागलपुर में हुए सृजन घोटाले के बाद सभी जिले के अधिकारियों को यह निर्देश जारी किया है, जिसके बाद से सभी अधिकारी अपने विभाग के खातों की अद्यतन जानकारी देने में जुट गये हैं.
बक्सर में नजारत और छात्रवृत्ति घोटाले से सजग हुआ प्रशासन
बक्सर में सृजन घोटाले से पहले नजारत और छात्रवृत्ति घोटाला हो चुका है. छात्रवृत्ति घोटाला तो ऐसा हुआ है कि जमीन पर विद्यालय का नामोनिशान नहीं है और दो करोड़ की राशि निकाल ली गयी है. कमोवेश नजारत घोटाला भी डेढ़ करोड़ के आसपास का था, जिसमें सहायक नाजिर पंकज कुमार गिरफ्तार हो चुका है. इसके बाद किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. छात्रवृत्ति घोटाले में जिला कल्याण पदाधिकारी भी गिरफ्तार हो चुके हैं.
खातों की अद्यतन जानकारी नहीं देनेवाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई : दिये गये निर्देश के आलोक में हरहाल में खातों की अद्यतन जानकारी दे देनी है. ऐसा नहीं करनेवाले अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी. निर्देश मिलने के साथ ही सभी विभागों के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी खातों में जमा राशि की जानकारी देने में जुट गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें