23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार

बक्सर/चौसा : बक्सर पुलिस ने सोमवार की देर रात हथियार के साथ दो तस्करों को धर दबोचा. पकड़े गये तस्करों में सिविल लाइन निवासी रौशन कुमार तथा बड़की सारिमपुर निवासी छोटे राय शामिल हैं. तस्करों के पास से हथियार और कारतूस बरामद किये गये हैं. तस्करों से पुलिस पूछताछ कर धंधे में शामिल सदस्यों की […]

बक्सर/चौसा : बक्सर पुलिस ने सोमवार की देर रात हथियार के साथ दो तस्करों को धर दबोचा. पकड़े गये तस्करों में सिविल लाइन निवासी रौशन कुमार तथा बड़की सारिमपुर निवासी छोटे राय शामिल हैं. तस्करों के पास से हथियार और कारतूस बरामद किये गये हैं. तस्करों से पुलिस पूछताछ कर धंधे में शामिल सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है.

इस संबंध में एएसपी शैशव यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर हथियार बेचने के लिए बाबा नगर स्थित ऊड इंटरनेशनल स्कूल के पास पहुंचे हुए हैं. सूचना मिलने के साथ ही मुफस्सिल थाना प्रभारी रविकांत के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की, जहां से हथियार और कारतूस के साथ रौशन और छोटे राय को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि हथियार बेचने के लिए यहां आये थे, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास : दोनों तस्करों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस कई थानों में इनके आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगा रही है. अभी तक इनके खिलाफ पुलिस को कोई मामला नहीं मिला है. पुलिस यह जानने में यह जुटी है कि दोनों तस्कर कितने दिनों से इस धंधे में शामिल हैं. फिलहाल इनकी निशानदेही पर टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
इन धाराओं के तहत मामला हुआ दर्ज, भेजे गये जेल : पकड़े गये तस्करों पर भारतीय दंड संहिता की धारा आर्म्स एक्ट तथा 26/35 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ करने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से तस्करों को केंद्रीय कारा भेजा गया है. एएसपी शैशव यादव ने बताया कि रौशन और छोटे राय की गिरफ्तारी को लेकर कई दिनों से पुलिस लगी हुई थी. जैसे ही इनके बारे में पूरी जानकारी मिली. छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें