बक्सर : जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इसके साथ ही कोचिंग संस्थानों में भी अपने-अपने ढंग से शिक्षक दिवस मनाया गया. पूरे दिन शिक्षा संस्थानों में कार्यक्रमों का दौर चलता रहा. नगर के चरित्रवन स्थित ऐप्टेक कंप्यूटर संस्थान में पूरे दिन जश्न का माहौल रहा.
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्ण के तैलचित्र पर संस्थान के निदेशक डॉ रमेश कुमार ने पुष्पांजलि कर की. इसके बाद निदेशक ने डॉ. राधाकृष्णन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने ने कहा कि वर्तमान में शिक्षकों को उनसे प्रेरणा लेनी की जरूर है. उनके आदर्श को अपने अंदर आत्मसात करना चाहिए. संस्थान में पूरे दिन छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रमों का आयोजन किया. डॉ. केके मंडल कॉलेज के सभागार में भी प्रथम उपराष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 130 वीं जयंती शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. चंदेश्वर नारायण सिंह ने की. कार्यक्रम में डॉ. परमहंस सिंह, प्रो. सुरेंद्र सिंह, प्रो. कमल बिहारी सिंह, प्रो. भरत नारायण सिंह, प्रो. धीरेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य शामिल थे. वहीं, सिनियर सेकेंड्री स्कूल बक्सर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया.
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष प्रो. बबन चौबे, निदेशक डॉ. मोहन चौबे, प्रधानाचार्य एमके चौबे, केके ओझा, उप प्रधानाचार्य रीता सिंह ने राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया. सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष प्रो. बबन चौबे ने कहा कि शिक्षक समाज एवं सामाजिक परिवर्तन के सूत्रधार हैं. वहीं, ग्लोरियस इंग्लिश स्टडी सेंटर में भी शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्टडी सेंटर के अध्यक्ष रामबिहारी सिंह की तरफ से पांच प्रबुद्ध शिक्षकों को चादर भेंट देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कुमार नयन, गणेश उपाध्याय, रामाधार यादव, सदर विधायक मुन्ना तिवारी समेत अन्य शामिल थे. सेंट्रल पब्लिक स्कूल में भी शिक्षक दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम किये गये. निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. स्कूल के डायरेक्टर संध्या मिश्रा ने राधाकृष्णन के महत्वपूर्ण गुणों के बारे में जानकारी दी.
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा खुशी वर्मा, शिवानी, विशम, सैफ आलम, माही मेहरा आदि मौजूद थे. वहीं, नगर के नया बाजार स्थित मिलेनियम पब्लिक स्कूल में भी शिक्षक दिवस धूम धाम से मनाया गया. बच्चों ने पौधे देकर शिक्षकों को सम्मानित किया. वहीं, कार्मेल स्कूल चुरामनपुर में शिक्षक दिवस को काफी धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की प्रस्तुति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के थीम पर प्रस्तुति किया गया. केसठ. प्रखंड के सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों में सोमवार को सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनायी गयी. प्रखंड के मध्य विद्यालय केसठ, कन्या प्राथमिक केसठ, आरडीपी पब्लिक स्कूल केसठ, आइपीएस स्कूल, अनुसूचित मध्य विद्यालय केसठ समेत अन्य विद्यालयों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. नया बाजार स्थित आइपीएस स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन केसठ पंचायत के मुखिया धनंजय कुमार ने किया. संचालन विद्यालय के निदेशक रतन राउत ने किया.