Advertisement
राशन के साथ लें योजनाओं की जानकारी
जनवितरण प्रणाली और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी रहेगा सारा ब्योरा बक्सर : सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए अब लोगों को बहुत भाग दौड़ करने की आवश्यकता नहीं है. जनवितरण प्रणाली और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल जायेगी. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया […]
जनवितरण प्रणाली और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी रहेगा सारा ब्योरा
बक्सर : सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए अब लोगों को बहुत भाग दौड़ करने की आवश्यकता नहीं है. जनवितरण प्रणाली और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल जायेगी.
इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया जायेगा. ग्राम पंचायत को और मजबूत करने को लेकर जागरूकता स्लोगन के लेखन कार्य भी होगा, ताकि लोगों को सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी और सुलभ से मिल सके. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से रणनीति तैयार की गयी है. इसके तहत सभी सरकारी राशन की दुकानों पर योजनाओं से संबंधित फ्लैक्स लगाये जायेंगे, जिस पर शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में संचालित योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी रहेगी.
बोर्ड पर लगेगा रेडियम स्टिकर
आम लोगों को रात में भी कोई परेशानी न हो इसको लेकर भी उपाय किये गये हैं. सभी बोर्डों पर रेडियम स्टिकर लगाया जायेगा. इससे रात में भी जब लाइट पड़ेगी, तो सब कुछ स्पष्ट दिखाई देगा.
आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी मिलेगी जानकारी : आंगनबाड़ी केंद्र सहित जितने भी सरकारी कार्यालय हैं, वहां संबंधित पदाधिकारी का पूरा ब्योरा उपलब्ध होगा. साथ-ही-साथ विभागीय संचालित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी भी मिलेगी. इसको लेकर संबंधित सभी विभागों को तैयारी करने का कहा गया है.
जानकारी के अभाव में कई लोग रह जाते हैं वंचित : सरकार आम लोगों के हित में कई तरह की योजनाएं चला रही है. जानकारी के अभाव में अभी भी लोग जहां योजनाओं से वंचित रह जाते हैं, वहीं दलालों के चक्कर में पड़कर ठगी का शिकार हो जाते हैं. जागरूकता नहीं होने की वजह से उनको इसका लाभ नहीं मिल पाता है, जिससे सरकार की कई योजनाएं धरातल पर पूर्ण रूप से लागू नहीं हो पाती है. जिनके लिये ये योजनाएं बनायी जाती हैं. उन्हें इसका लाभ नहीं मिलने के कारण परेशानी होती है. इसलिए कभी भी बड़े अधिकारी योजनाओं की समीक्षा की जांच में पहुंचते हैं, तो उन्हें शिकायतों का सामना करना पड़ता है.
क्या मिलेगा फायदा
योजनाओं की मिलेगी पूरी जानकारी
बिचौलियों पर लगेगा अंकुश
सीधे अधिकारियों से जुड़ेंगे लोग
योजनाओं में गड़बड़ी करने वालों पर त्वरित होगी कार्रवाई
आम लोगों से अधिकारियों के जुड़ने का सरल और सुगम उपाय
गड़बड़ी होने पर अविलंब मिलेगी सूचना
प्रखंड स्तर पर स्थित सरकारी कार्यालय के भवन पर योजनाओं की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी, जहां भी फ्लेक्स और बोर्ड खराब हो गये हैं, उन्हें जल्द बदलने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी उपलब्ध कराया जायेगा. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर अविलंब सूचना उपलब्ध हो जायेगी.
अरविंद कुमार वर्मा, डीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement