नावानगर : बक्सर के एक युवक की सड़क हादसे में बेंगलुरु में मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया. घटना के बाद घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. रवि महतो का बेंगलुरु में काम करने के दौरान एक्सीडेंट हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसकी जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया सत्येंद्र सिंह ने बताया कि डफाडिहरी गांव के रवि महतो उर्फ सतपाल उम्र 35 वर्ष बेंगलुरु में क्रेन पर खलासी का काम करता था.
शुक्रवार को काम के दौरान एक ट्रकवाले ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे की खलासी रवि महतो के पैर व शरीर में गंभीर चोट लग गयी, जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. रवि अपने परिवार का इकलौता सहारा था. रवि चार भाइयों में सबसे छोटा था व पिता और माता की मौत के बाद अपनी पत्नी शुभावती के साथ अलग रहता था. रवि के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. 2006 में हुई शादी के बाद वो परिवार से अलग हो गया था,
जिसके बाद आर्थिक तंगी के चलते वो बेंगलुरु अपने रिश्तेदार अशोक महतो के साथ कमाने चला गया था, जहां अशोक ड्राइवर व रवि खलासी का काम करते थे. चोट लगने के बाद रवि ने पत्नी को फोन कर कहा था कि उसको चोट लग गयी है. वो जल्दी से आ जाये, अब उसकी जान नहीं बचेगी. इतना कहने के बाद ही उसका फोन बंद हो गया था और संभवतः उसकी जान निकल गयी थी. इसके बाद उसकी पत्नी अपने बेटे विशाल को लेकर बेंगलुरु के लिए निकल गयी है.