डुमरांव : डुमरांव में चलती ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के डुमरांव स्टेशन के समीप की है. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. मृतक की पहचान बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव निवासी गोपी महतो के रूप में हुई. हादसे के पीछे ट्रेन के गेट पर अत्यधिक भीड़ होना बताया जाता है. जानकारी के अनुसार गोपी महतो बनाही से अपनी बच्चियों को लेकर बक्सर पैसेंजर ट्रेन से जा रहा था. ट्रेन के बोगी में अत्यधिक और गेट पर ज्यादा भीड़ होने के कारण वह गेट पर ही खड़ा हो गया.डुमरांव स्टेशन से ट्रेन खुलने के कुछ ही देर बाद वह अनियंत्रित होकर चलती ट्रेन से गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गयी. ट्रेन से गिरने के साथ ही यात्रियों ने हंगामा करना शुरू किया, जिसके बाद चालक द्वारा ट्रेन को रोका गया. जीआरपी प्रभारी वशिष्ठ सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
BREAKING NEWS
डुमरांव में चलती ट्रेन से गिरकर अधेड़ की मौत
डुमरांव : डुमरांव में चलती ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के डुमरांव स्टेशन के समीप की है. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. मृतक की पहचान बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव निवासी गोपी महतो के रूप में हुई. हादसे के पीछे ट्रेन के गेट […]
गेट पर खड़े रहनेवाले यात्रियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
ट्रेन में गेट पर खड़े रहने और जान बूझकर दूसरे यात्रियों को परेशान करनेवाले यात्रियों को रेलवे पुलिस चिह्नित कर कार्रवाई करेगी. पुलिस ने बताया कि यह हादसा ट्रेन में भीड़ होने के कारण नहीं, बल्कि जान बूझकर गेट के समीप भीड़ करने से यह हुआ है. जीआरपी प्रभारी वशिष्ठ सिंह ने बताया कि गेट पर बैठना और खड़ा रहना अपराध है. वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस घटना के बाद मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement