बक्सर : जिले में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों की सुविधा की सोमवार को शुरू हो गयी. बसों का परिचालन परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने समारोह पूर्वक माहौल में किला मैदान से हरी झंडी दिखाकर किया. चार अत्याधुनिक गाड़ियों का तोहफा जिलावासियों को मिला है. परिवहन मंत्री बनने के बाद संतोष निराला ने जिले में यह सुविधा मुहैया करायी है. उद्घाटन के पूर्व कार्यक्रम स्थल पर एक सभा की गयी. सभा की अध्यक्षता परिवहन निगम के प्रशासक राज किशोर मिश्रा एवं संचालन मुख्य प्रशासन परिवहन विभाग चौधरी अनंत नारायण ने किया. कार्यक्रम में अधिकारियों ने परिवहन मंत्री समेत अन्य गण्यमान्य नेताओं को सम्मानित किया गया.
Advertisement
जिले को मिला चार सरकारी बसों का तोहफा
बक्सर : जिले में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों की सुविधा की सोमवार को शुरू हो गयी. बसों का परिचालन परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने समारोह पूर्वक माहौल में किला मैदान से हरी झंडी दिखाकर किया. चार अत्याधुनिक गाड़ियों का तोहफा जिलावासियों को मिला है. परिवहन मंत्री बनने के बाद संतोष निराला […]
सम्मान के बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मंत्री निराला समेत अन्य अधिकारियों ने की. कार्यक्रम को मंत्री संतोष निराला ने संबोधित करते हुए कहा कि आम लोगों के लिए परिवहन विभाग से एक सुविधा मुहैया कराने की शुरुआत की गयी है. इसकी सफलता के बाद इस दिशा में अन्य सुविधाएं भी आम लोगों को मुहैया करायी जायेंगी. इस सुविधा के तहत आरा डिपो को चार बसें मुहैया करायी गयी हैं,
जिनका परिचालन चार रूटों पर किया जायेगा. सभी गाड़ियों का परिचालन आरा डिपो से होगा. आरा डिपो से बक्सर समेत रोहतास के कोचस तक आम लोगों की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रोड पर दुर्घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं. चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी नहीं है. इसके लिए आवासीय सुविधा समेत ट्रेनिंग संस्थान की शुरुआत होगी, जहां ड्राइवर आवासीय सुविधा सके साथ ट्रेनिंग लेंगे. बक्सर जिले में भी ड्राइवरों के लिए ट्रेनिंग संस्थान खोलने की बात कही. इसके लिए जमीन की खोज की जा रही है. मौके पर निगम के संपत्ति प्रबंधक सुभाष चंद्र सिंह, मुख्य यांत्रिक अभियंता कुमार अनुरोध, निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह, जदयू के नेता डॉ विनोद कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष रामव्यास सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, रालोसपा जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार कुशवाहा, संजय कुमार सिंह समेत अन्य शामिल थे.
सुविधाओं से सुसज्जित हैं बसें : बसें आरा डिपो से चलकर बक्सर में आयेंगी. बक्सर से निर्धारित जगहों से पुन: अपने गंतव्य आरा डिपो पहुंच जायेंगी. बसों में तीन सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. जिनका संचालन ड्राइवर के हाथों में होगा. सीसीटीवी का वीडियो तीन दिनों तक सुरक्षित रहेगा. सभी गाड़ियां 31 सीटर हैं. इसके साथ ही गाड़ी में अलार्म एवं माइकिंग की भी व्यवस्था है. गाड़ी के चलते ही गेट स्वत: लॉक हो जाता है.
यात्रियों को मिलेगा सुकून : इस रूट पर सरकारी बसों के परिचालन शुरू होने से यात्रियों को सुकून मिलेगा. निजी वाहनचालकों की मनमानी और अनाप-सनाप भाड़े के कारण हो रही तकरार से राहत मिलेगी. जदयू नेता ने कहा कि सरकारी बसों के इन रूटों पर परिचालन शुरू होने से आम यात्रियों को कई परेशानियों से छुटकारा मिलेगी. साथ ही आर्थिक व समय की बचत होगी.
चार जिलाें से जुड़ा है यह रूट : बक्सर-सासाराम सड़क रूट पर बस सेवा बहाल होते ही चार जिलों के यात्रियों की यात्रा सुगम हो जायेगी. इस रूट से बक्सर, रोहतास, भोजपुर और कैमूर जिले के अधिकांश यात्री यात्रा करते हैं. यह रूट एनएच 84 सड़क से नेशनल हाइवे से होते हुए जीटी रोड सासाराम से जुड़ता है. इस रूट की सड़क से करीब चालीस हजार यात्री हर दिन यात्रा करते हैं.
इन रूटों पर बसों का होगा परिचालन
आरा डिपो से ही प्रतिदिन सभी गाड़ियों का परिचालन होगा. सुबह सात बजे से दिन के दस बजे तक चार बसें एक-एक घंटे के अंतराल पर खुलेंगी. ये बसें आरा से बिहिया चौरास्ता होते हुए बक्सर, इटाढ़ी, धनसोई, दिनारा, मलियाबाग होते हुए डुमरांव तक आयेंगी तथा पुन: उसी मार्ग से आरा जायेंगी. इसी मार्ग पर संचालन के लिए नौ बजे दूसरी बस आरा से खुलेगी. वहीं, आठ एवं 10 बजे दिन में बसें खुलकर बक्सर से चौसा के रास्ते कोचस पहुंचेगी एवं कोचस से पुन: उसी रूट से होकर वापस आरा पहुंचेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement