सूखा पोषाहार, दैनिक पोषाहार व टीकाकरण की मोबाइल से करेंगी रिपोर्ट
Advertisement
अब मोबाइल से पंजियों को अपडेट करेंगी सेविकाएं
सूखा पोषाहार, दैनिक पोषाहार व टीकाकरण की मोबाइल से करेंगी रिपोर्ट डुमरांव : अब आंगनबाड़ी सेविकाएं मोबाइल से केंद्र पर उपस्थिति पंजी को अपडेट करेंगी. टीकाकरण, टीएचआर और दैनिक पोषाहर को मोबाइल से रिपोर्ट देंगी. अब केंद्र टीकाकरण से जुड़े लाभार्थियों के मोबाइल पर टीका दिलाने की जानकारी देगा, ताकि कोई बच्चा टीका से वंचित […]
डुमरांव : अब आंगनबाड़ी सेविकाएं मोबाइल से केंद्र पर उपस्थिति पंजी को अपडेट करेंगी. टीकाकरण, टीएचआर और दैनिक पोषाहर को मोबाइल से रिपोर्ट देंगी. अब केंद्र टीकाकरण से जुड़े लाभार्थियों के मोबाइल पर टीका दिलाने की जानकारी देगा, ताकि कोई बच्चा टीका से वंचित नहीं हो पाये. सेविकाएं अब बच्चे व लाभार्थियों का मोबाइल नंबर सहित रजिस्ट्रेशन करेंगी, ताकि उनके नंबर पर ससमय मैसेज मिल सके. वहीं, सूखा राशन वितरण के दौरान प्रत्येक लाभुकों का फोटो मोबाइल द्वारा भेजा जायेगा. केंद्र पर नामांकित बच्चों को मिलने वाले दैनिक पोषाहार का फोटो सहित रिपोर्ट मोबाइल से देनी होगी.
आंगनबाड़ी का नियमित संचालन व केंद्र पर मिलने वाली अनियमितता पर रोक लगाने में मोबाइल वरदान साबित हो सकता है. मोबाइल से सेविका, महिला पर्यवेक्षिका, बाल विकास परियोजना अधिकारी, डीपीओ सहित स्टेट से इसका जुड़ाव रहेगा, जो भी सेविका रिपोर्ट मोबाइल में दर्ज करेंगी. राज्य तक जानकारी से अपडेट रहेगा. बुधवार को मोबाइल प्रशिक्षण का समापन हुआ. अब आंगनबाड़ी सेविका मोबाइल से ही आंगनबाड़ी केंद्र की रिर्पोट दर्ज करायेंगी. प्रशिक्षण में बाल विकास निगरानी, टीएचआर, दैनिक पोषाहार, गर्भपात, आंगनबाड़ी केंद्र प्रबंधन और ड्यू लिस्ट के बारे में जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर योगिता सिंह, प्रतिभा यादव और बीएचएस प्रियंका पांडेय, नेहा द्विवेदी और चंदा कुमारी उपस्थित रहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement