27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

ढाई घंटे एनएच 84 पर यातायात रहा बाधित बक्सर/ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ पोखरा गांव के समीप एनएच-84 पर अपराधियों ने रविवार की सुबह एक युवक को दिन दहाड़े गोली मारकर घायल कर दिया. गोली मारने के बाद अपराधी भाग खड़े हुए. इसी दौरान अपराधियों की बाइक मौके पर छूट गयी, जिसे पुलिस […]

ढाई घंटे एनएच 84 पर यातायात रहा बाधित
बक्सर/ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ पोखरा गांव के समीप एनएच-84 पर अपराधियों ने रविवार की सुबह एक युवक को दिन दहाड़े गोली मारकर घायल कर दिया. गोली मारने के बाद अपराधी भाग खड़े हुए. इसी दौरान अपराधियों की बाइक मौके पर छूट गयी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
वहीं, आनन-फानन में जख्मी युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने करीब ढाई घंटे तक एनएच 84 को जाम कर दिया, जिससे वाहनों का परिचालन बाधित हो गया. घटना की सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया. थानाध्यक्ष के समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया.
मोबाइल की हुई थी खरीद-बिक्री : थाना क्षेत्र के रामगढ़ पोखरा गांव निवासी रितेश यादव ने अपने ही गांव निवासी धनजी यादव (उम्र-22) से मोबाइल खरीदा था. इसी दौरान कुछ पैसे का लेन-देन रह गया था. इसी क्रम में सुबह के समय रितेश यादव ने धनजी यादव को एनएच-84 पर बुलाया. रितेश अपने साथ तीन अपराधियों को भी बुलाकर रखा था. बातचीत के क्रम में कहासुनी होने लगी. बात बढ़ते ही रितेश ने पिस्तौल निकाल कर धनजी यादव को गोली मार दी.
गोली मारने के बाद रितेश यादव व तीनों अपराधी भाग खड़े हुए. भागते हुए अपराधी अपनी बुलेट बाइक को छोड़ दिये. वहीं, गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क जाम : दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-84 को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों की मांग थी कि शीघ्र ही अपराधियों की धरपकड़ की जाये. साथ ही बढ़ रही वारदातों पर लगाम कसा जाये. स्थिति को गंभीर देखते हुए कृष्णाब्रह्म थाना को भी बुला लिया गया था.
करीब ढाई घंटे तक आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-84 को जाम रखा. थानाध्यक्ष डीएन सिंह के समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क से जाम हटाया. वहीं, जख्मी युवक के बयान पर पुलिस ने नामजद मामला दर्ज करा लिया है. साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त बाइक के आधार पर अपराधियों की धर पकड़ की जायेगी. इसके लिए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. वहीं, सड़क जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें