डुमरांव : स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित प्रतिनिधि भवन में शनिवार को प्रखंड व पंचायतों के सभी डीलरों की एमओ राजन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में एमओ ने पीडीएस दुकानदारों से स्पष्ट कहा कि जिन उपभोक्ताओं का राशन कार्ड आधार कार्ड से अब तक नहीं जुट पाया है, उनका आधार शीघ्र जमा कराकर जोड़े. एमओ ने दुकानदारों को निर्देश दिया कि आरसी-वन व आरसी-टू फाॅर्म शीघ्र भरकर विभाग को सौंपे, ताकि उपभोक्ताओं का खाद्यान्न तथा केरोसिन की आपूर्ति हो सके.
एमओ ने डीलरों को उठाव व वितरण सुधारने तथा वितरण व उठाव पंजी को अद्यतन रखने का निर्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा वितरण में गड़बड़ी की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में डीलरों ने भी अपनी समस्याओं से एमओ को अवगत कराया. बैठक में शामिल फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन अनुमंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि अभी तक दलित बस्ती तथा गरीब-पिछड़ा लोगों में सभी का आधार कार्ड नहीं बन पाया है, जिस कारण वैसे उपभोक्ता आधार कार्ड के बिना खाद्यान्न तथा केरोसिन से वंचित हो सकते हैं. उन्होंने आधार कार्ड को राशन कार्ड से जोड़ने की समय अवधि को बढ़ाने की मांग की. बैठक में पारस सिंह, बसंत राय, लालसाहब सिंह, बैजनाथ सिंह, सुनील कुमार राम, जवाहर प्रसाद सहित अन्य डीलर मौजूद थे.