आॅनलाइन की गयी खरीदारी, पीड़ित ने नगर थाने में दिया आवेदन
Advertisement
साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाये 60 हजार रुपये
आॅनलाइन की गयी खरीदारी, पीड़ित ने नगर थाने में दिया आवेदन बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के एक्सिस बैंक के एक ग्राहक के खाते से साइबर अपराधियों ने करीब साठ हजार रुपये उड़ा लिये. साइबर अपराधियों ने आॅनलाइन खरीदारी की है. पीड़ित युवक ने नगर थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि […]
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के एक्सिस बैंक के एक ग्राहक के खाते से साइबर अपराधियों ने करीब साठ हजार रुपये उड़ा लिये. साइबर अपराधियों ने आॅनलाइन खरीदारी की है. पीड़ित युवक ने नगर थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के चिलहरी गांव निवासी सुमित कुमार ने नगर के पीपी रोड स्थित एक्सिस बैंक में अपना खाता खुलवाया है. बैंक की ओर से एटीएम कार्ड सहित अन्य जरूरी कागजात उपलब्ध कराये गये हैं. इसी बीच बुधवार को पीड़ित सुमित कुमार के खाता से साठ हजार रुपये की निकासी का मैसेज मोबाइल पर आया.
पीड़ित युवक आनन-फानन में बैंक पहुंचा. बैंक की ओर से बस इस बात की जानकारी मिली कि साठ हजार की आपने आॅनलाइन खरीदारी की है. इसके अतिरिक्त कोई भी जानकारी बैंक की ओर से उपलब्ध नहीं करायी गयी. परेशान युवक ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित युवक का आरोप है कि बैंक एटीएम, पासवर्ड, बैंक का पासबुक सहित अन्य जरूरी कागजात उसके पास हैं. उसने किसी को नहीं दिया, तो कैसे आॅनलाइन खरीदारी हो गयी. वहीं, इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष गणेश राम ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच की जा रही है. शीघ्र ही साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement