बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के सदर प्रखंड कार्यालय में मारपीट करने एवं जालसाजी करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित के आवेदन पर नगर थाने में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जरीगांवा निवासी नर्वदेश्वर चौबे किसी कार्य से सदर प्रखंड आये थे. वहीं, कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की, जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पीड़ित जब मामला थाने लेकर पहुंचे, तो विरोधियों के दबाव में पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की.
ऐसे में पीड़ित ने कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया. कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर थाना को तत्काल एफआइआर दर्ज करते हुए अनुसंधान करने का निर्देश दिया. साथ ही शीघ्र आरोपितों की गिरफ्तारी का भी निर्देश दिया. निर्देश मिलते ही पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.