37वें बैंच के अधिकारी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहित अन्य पदों पर थे आसीन
Advertisement
डीआरडीए के निदेशक के निधन पर रखा दो मिनट का मौन
37वें बैंच के अधिकारी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहित अन्य पदों पर थे आसीन बक्सर : जिले के डीआरडीए के निदेशक पद पर तैनात नसीब लाल दास का निधन रविवार की देर रात हो गया. उनके निधन से जिला प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गयी. सोमवार की सुबह समाहरणालय के सभागार में जिला प्रशासन […]
बक्सर : जिले के डीआरडीए के निदेशक पद पर तैनात नसीब लाल दास का निधन रविवार की देर रात हो गया. उनके निधन से जिला प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गयी. सोमवार की सुबह समाहरणालय के सभागार में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए शोकसभा का आयोजन किया. इस दौरान दो मिनट का मौन भी अधिकारियों ने रखा. इसके बाद अघोषित छुट्टी हो गयी. जानकारी के अनुसार नसीब लाल दास मुख्य रूप से सहरसा जिले के रहनेवाले थे.
बिहार प्रशासनिक सेवा के 37वें बैंच के अधिकारी थे. चयन के बाद सूबे के विभिन्न जिलों में कई पदों पर कार्य किये. लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व इनका बक्सर जिला में तबादला हुआ था. इसके बाद ये डीआरडीए के निदेशक पद पर यहां तैनात थे. नसीब लाल दास सुगर, ब्लड प्रेशर, हार्ट, किड़नी की बीमारियों से जूझ रहे थे. अपने पीछे नसीब लाल दास दो बेटों को छोड गये हैं. शोकसभा में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर कुमार मिश्रा, रणबीर सिंह, धीरेंद्र कुमार, कुमार अनुज, शशिकांत पासवान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
वहीं, डुमरांव में बीडीओ प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय में शोकसभा आयोजित की गयी, जिसमें उनके आत्मा की शांति को लेकर दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार, प्रधान लिपिक अजय चौबे सहित प्रखंड व अंचल के कर्मी उपस्थित रहे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement