बक्सर : जिले में 10 अगस्त को कृमि की दवा खिलायी जायेगी. इसके लिए प्रखंड के निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक प्रखंड मुख्यालय में की गयी. बैठक की अध्यक्षता सदर स्वास्थ्य प्रबंधक चिंतामणि तथा सदर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवरंजन कुमार ने की. जिले में कृमि से जूझ रहे बच्चों की समस्याओं को लेकर 10 अगस्त को सभी निजी, सरकारी एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा की खुराक दी जायेगी. दवा खिलाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन निजी विद्यालयों में किया गया.
कृमि से मुक्ति दिलाने के लिए अल्बेंडाजोल की दवा खिलाने की विधिवत जानकारी दी गयी. जिले में दवा खिलाने के लिए आठ लाख 69 हजार 106 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रशिक्षण कार्यशाला में अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार भी शामिल हुए. सभी निजी विद्यालयों के संचालक संघ के जिला उपाध्यक्ष वैदेही श्रीवास्तव की देखरेख में शामिल हुए.