बक्सर में ट्रेन रोक रेलवे के डॉक्टर ने किया इलाज
Advertisement
ट्रेन में बिगड़ी यात्री की हालत ”प्रभु” को ट्वीट, मिली राहत
बक्सर में ट्रेन रोक रेलवे के डॉक्टर ने किया इलाज बक्सर : जय नगर से आनंद विहार जा रही 04042 जय नगर आनंद विहार एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. उल्टी शुरू होने के बाद सह यात्रियों ने इसकी सूचना टीटीइ को दी, लेकिन कोई इलाज नहीं मिल सका. […]
बक्सर : जय नगर से आनंद विहार जा रही 04042 जय नगर आनंद विहार एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. उल्टी शुरू होने के बाद सह यात्रियों ने इसकी सूचना टीटीइ को दी, लेकिन कोई इलाज नहीं मिल सका. तबीयत ज्यादा बिगड़ते देख एसी कोच अटेंडेंट ने सूचना गार्ड को दी. गार्ड ने कंट्रोल को सूचित किया. मामला लखीसराय स्टेशन का है.
इलाज के लिए मरीज तड़पता रहा, लेकिन रेलवे में उसे इलाज मयस्सर नहीं हो सका. इसके बाद अन्य यात्रियों ने ट्विटर की मदद से मामले की जानकारी रेलमंत्री सुरेश प्रभु को दी. इसके बाद आनन-फानन में ट्रेन को बक्सर स्टेशन पर रोका गया. करीब 20 मिनट तक ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ी रही. इसके बाद रेलवे के डॉक्टर ने उक्त यात्री का इलाज किया. दरभंगा से दिल्ली जा रहे श्रीराम पासवान ने बताया कि उनके भाई श्याम सुंदर पासवान की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब थी. इलाज के लिए वे दिल्ली जा रहे थे. तभी उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी.
20 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन: श्याम सुंदर पासवान के इलाज के लिए बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन करीब 20 मिनट तक खड़ी रही. इस दौरान स्लीपर कोच के एस-9 में सफर कर रहे श्याम सुंदर का इलाज रेलवे के डॉक्टर संतोष कुमार ने किया. ट्रेन के विलंब होने के चलते हिमगिरी एक्सप्रेस को लूप लाइन से निकाला गया. इस दौरान यात्री ट्रेन विलंब होने का कारण जानने के लिए भीड़ लगाये रहे.
इलाज के एवज में डॉक्टर ने मांगे पैसे: रेल सफर के दौरान तबीयत खराब होने पर श्याम सुंदर का इलाज करने आये डॉक्टर ने उसके परिजनों से 200 रुपये की डिमांड की. हालांकि परिजनों ने कहा कि उनके पास पैसे नहीं हैं. इसके बाद भी डॉक्टर व उसके स्टाफ मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद मरीज के परिजनों ने रेलवे के इंक्वायरी पर कॉल कर इसके बारे में पूछा. पता चला कि नियमत: सफर के दौरान बीमार पड़ने पर इलाज के लिए पैसे नहीं लगते हैं. इसके बाद डॉक्टर व उसके स्टाफ मानें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement