बक्सर : नगर थाना क्षेत्र में न्यायिक पदाधिकारी के पिता के साथ साइबर क्राइम एक मामला प्रकाश में आया है. नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित न्यायिक पदाधिकारी कल्पना श्रीवास्तव के पिता ब्रम्हेश्वर लाल के साथ हुई इस ठगी में ठग ने फोन कर उनसे दस हजार नौ सौ 99 रुपये की निकासी कर ली.
फोन करने वाले ने लाल को बताया कि वह बैंक का अधिकारी बोल रहा है तथा उनके एटीएम कार्ड में गड़बड़ी को सुधारने के लिए उनके बैंक का डीटेल चाहिए. इसके बाद उन्होंने विश्वास में आकर सारी जानकारियां दे दी, जिसके बाद उनके खाते से निकासी कर ली गयी.