बक्सर : प्रभात खबर हर साल की भांति इस साल भी प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करेगा. सम्मान से मेधावी बच्चों के हौसलों को उड़ान मिलेगी. 27 जुलाई को नगर भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मैट्रिक, इंटर और सीबीएसइ में 10 सीजीपीए आने वाले बच्चों को सम्मानित किया जायेगा.
इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां कर ली गयी है. प्रतिभा सम्मान को लेकर विद्यालयों से टॉपर्स की लिस्ट आने लगी है. प्रतिभा सम्मान समारोह में एक हजार बच्चों को सम्मानित किया जायेगा. हर साल प्रतिभावान बच्चों को प्रभात खबर सम्मानित करता है. इसके साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़ी गतिविधियों में भी प्रभात खबर की भूमिका अग्रणी होती है. जिन विद्यालयों की लिस्ट अब तक नहीं आयी है. वह प्रभात खबर के बक्सर कार्यालय कोइरपुरवा में आकर दे सकते हैं. प्रभात खबर का मेल आइडी है news.buxar@gmail.com पर भेज सकते हैं.