सिमरी : पूर्व की रंजिश को लेकर तवकल डेरा गांव में नामजद लोगों ने घर में घुस कर मारपीट की. घटना गुरुवार की अहले सुबह की बतायी जाती है. मारपीट में दो युवतियां व एक महिला जख्मी हो गयी. सभी का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया. दोनों युवतियों के बयान पर पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है.
हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, स्वामी नाथ यादव का पूरा परिवार घर में था. इसी बीच सुनील यादव सहित 13 लोग अचानक घर में प्रवेश कर गये. जब तक स्वामी नाथ यादव का पूरा परिवार कुछ समझ पाता, सुनील यादव व उनके समर्थक गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे.
इस मारपीट में प्रियंका कुमारी व पिंटू कुमारी को गंभीर चोटें आयीं. हो-हल्ला सुन कर आसपास के लोग दौड़े, तो भीड़ को देख सुनील यादव व उनके साथी भाग निकले. पुलिस ने बताया कि पूर्व से दोनों परिवारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. उसी विवाद में मारपीट की घटना हुई है. वहीं, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपितों को शीघ्र जेल भेजा जायेगा.