Advertisement
तीन ट्रेन लुटेरों को रिमांड पर लेकर पूछताछ होगी
बक्सर : ट्रेन में लूटपाट करनेवाले गिरोह के तीन सदस्यों को रिमांड पर जल्द ही पुलिस लेकर पूछताछ करेगी. पुलिस को अनुमान है कि पूछताछ से कई कांडों का खुलासा हो पायेगा. इस गिरोह के तार कई राज्यों में फैला हुआ है. गिरोह का मास्टर माइंड फिरोज है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर एक टीम का […]
बक्सर : ट्रेन में लूटपाट करनेवाले गिरोह के तीन सदस्यों को रिमांड पर जल्द ही पुलिस लेकर पूछताछ करेगी. पुलिस को अनुमान है कि पूछताछ से कई कांडों का खुलासा हो पायेगा. इस गिरोह के तार कई राज्यों में फैला हुआ है.
गिरोह का मास्टर माइंड फिरोज है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर एक टीम का गठन किया गया है. सोमवार को पूछताछ के बाद सभी गिरफ्तार लुटेरों को जेल भेज दिया गया. वहीं, उनकी निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी की गयी. अभी भी फिरोज पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस गिरफ्तार लुटेरों पर जल्द-से-जल्द चार्जशीट दाखिल कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायेगी. लुटेरों के पास से कई उपकरण और सामान बरामद हुए थे, जिससे वह ट्रेन के पार्सल बोगी में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. इधर मुगलसराय के कसाई टोला में भी आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की है. इस गैंग का तार मुगलसराय के कसाई टोला से जुड़ा हुआ है.
लूट के सामान का सस्ते में करते थे निबटारा, पैसे से करते थे मौज
गिरोह के सदस्य लूट के सामान को जल्दी बेच देते थे.लाखों का सामान हजारों में ही बेच देते थे. उनसे आये पैसे से सभी मौज करते थे. नसीम फिरोज का दाहिना हाथ है और फिरोज के कहने पर गिरोह का संचालन करता है. बेचे गये सामान का हिस्सा फिरोज को चला जाता था. सामान कितने में बेची जा रहा है इस पर नजर रखने के लिए गिरोह के साथ नसीम लगा रहता था.
लूट की कई घटनाओं में शामिल है गैंग : ट्रेन लूटकांड गिरोह के सदस्य अब तक ट्रेन में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. लूट की घटनाओं में गैंग पूरी तरह से शामिल है. पूछताछ के दौरान कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ के दौरान नसीम ने बताया कि इस रूट में पहली बार ही घटना को अंजाम दिया गया है. उसने बताया कि गया से मुगलसराय के बीच ट्रेनों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था.
फिरोज की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
इस पूरे घटनाक्रम की मॉनीटरिंग खुद कमांडेंट कर रहे हैं. फिरोज की गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन किया गया है. पुलिस की मानें, तो फिरोज का लोकेशन झारखंड में मिला है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर टीम को रवाना हो गयी है. जल्द ही गिरोह का मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त में होगा, जिसके बाद यह पता चल पायेगा कि फिरोज ही गिरोह का मास्टरमाइंड है या इसके आगे कोई बड़ा नेटवर्क है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement