बक्सर : दानापुर रेल मंडल से गुजरनेवाली ट्रेनें लेट ही रहती हैं. ऐसे में दो ट्रेनें अक्सर समय से चलने के लिए जानी जाती हैं, लेकिन विभूति एक्सप्रेस भी अप में आज पांच घंटे की देरी से बक्सर स्टेशन पहुंची. जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्री ट्रेन के इंतजार में पांच घंटे तक स्टेशन पर बैठे रहे.
इसके साथ ही पंजाब मेल, ब्रह्मपुत्र मेल और पटना-कोटा एक्सप्रेस भी चार घंटे की देरी से बक्सर स्टेशन पहुंची. रेलवे की यात्रा लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रही है. इधर बुधवार को पैसेंजर ट्रेन में ब्रेक बैडिंग होने के कारण डाउन में जानेवाली कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा, जिस कारण डाउन में जानेवाली फरक्का एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस तथा पंजाब मेल को अलग-अलग स्टेशनों पर रोके रखा गया.