बारिश के कारण ट्रेनों की गति सीमा हुई निर्धारित
Advertisement
बारिश से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, कई ट्रेनें लेट
बारिश के कारण ट्रेनों की गति सीमा हुई निर्धारित पटना-कोटा, पंजाब मेल सहित कई ट्रेनें चल रहीं छह घंटे लेट बक्सर : तेज बारिश ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. लंबी दूरी की ट्रेनें तीन घंटे से लेकर छह घंटे की देरी से बक्सर स्टेशन पहुंच रहीं हैं. सुरक्षा के लिहाज से […]
पटना-कोटा, पंजाब मेल सहित कई ट्रेनें चल रहीं छह घंटे लेट
बक्सर : तेज बारिश ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. लंबी दूरी की ट्रेनें तीन घंटे से लेकर छह घंटे की देरी से बक्सर स्टेशन पहुंच रहीं हैं. सुरक्षा के लिहाज से ट्रेनों की गति सीमा भी निर्धारित कर दी गयी है. वहीं, बारिश के कारण किसी प्रकार के परिचालन में परेशानी न हो इसके लिए पटरियों की सतत निगरानी की जा रही है.
डाउन में जानेवाली पंजाब मेल अपने निर्धारित समय से सोमवार को बक्सर स्टेशन छह घंटे की देरी से पहुंची. ट्रेनों के लेटलतीफ परिचालन से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तीन दिनों से बक्सर स्टेशन पर ट्रैक मरम्मत का कार्य कराया जा रहा था, ताकि रेल परिचालन सुचारु रूप से हो सके. सोमवार की सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से रेल यातायात काफी प्रभावित हुआ है.
रेलवे ट्रैक पर रखी जा रही नजर
बारिश के कारण पटरियों में किसी प्रकार की तकनीकी फाॅल्ट न आये इसके लिए ट्रैक पर गैंगमैन और इंजीनियरिंग सेक्टर के लोग नजर रखे हुए हैं. डुमरांव से लेकर बक्सर तक ट्रैकों की सतत निगरानी की जा रही है. विदित हो कि बरसात के दिन में ही पिछले वर्ष पंजाब मेल बेपटरी हो गयी थी. जांच के दौरान यह बात सामने आयी थी कि वहां की जमीन दलदल है, जिससे ट्रैक पर बराबर एक समान दबाव नहीं पड़ता है.
बस स्टैंड पर जलजमाव से परेशानी
बक्सर शहर के बस स्टैंड पर सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद जलजमाव हो गया, जिससे बस से यात्रा करनेवाले यात्रियों को स्टैंड में बस पकड़ने में काफी फजीहत हुई़ बारिश के कारण स्टैंड में कदम रखने का जगह नहीं मिल रही थी़ वाहनों के चक्के से स्टैंड में जगह-जगह गड्ढा हो गया है, जिससे यहां दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गयी है. यात्री किसी तरह बचते बचाते वाहनों में सवार हो रहे थे.
अप में जानेवाली ट्रेनें
श्रमजीवी एक्सप्रेस एक घंटा लेट
पंजाब मेल छह घंटा लेट
सियालदह दिल्ली 1.30 मिनट लेट
पूर्वा एक्सप्रेस एक घंटा लेटा
पैसेंजर एक घंटा लेट
पटना-इंदौर साप्ताहिक एक घंटा लेटा
पटना-कोटा एक्सप्रेस एक घंटा
डाउन में जानेवाली ट्रेनें
इंदौर-पटना साप्ताहिक तीन घंटा लेट
नयी दिल्ली मालदा3.30 घंटा लेट
ब्रह्मपुत्र मेलदो घंटा लेट
फरक्का एक्सप्रेसएक घंटा लेट
नाॅर्थ-इस्ट एक्सप्रेसएक घंटा लेट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement