एक की हालत नाजुक पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
भूमि विवाद में जमकर चली लाठियां, दो घायल
एक की हालत नाजुक पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के घरारी गांव में रविवार की देर शाम दो जमीनों के मामले को लेकर आपसी पट्टीदारों के बीच जमकर हुई मारपीट में दामाद और ससुर बुरी तरह से घायल हो गये़ इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अशोक […]
राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के घरारी गांव में रविवार की देर शाम दो जमीनों के मामले को लेकर आपसी पट्टीदारों के बीच जमकर हुई मारपीट में दामाद और ससुर बुरी तरह से घायल हो गये़ इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अशोक मिश्र पिता श्याम बिहारी मिश्र ग्राम देव चंदा थाना सिकरहटा जिला भोजपुर की शादी शंकर पांडेय की पुत्री शोभा देवी से वर्ष 2004 में हुई थी. शंकर पांडेय की मात्र एक लड़की होने से इनके संपत्ति का वारिस अशोक मिश्र थे,
जो अपने जमीन पर खेती बारी के लिए गांव पर आकर अपने हिस्से की जमीन के बारे में चचेरे ससुर से पूछताछ सोमवार को कर रहे थे. इसी बीच इनके चचेरे ससुर के पुत्रों द्वारा गाली गलौज की गयी और देखते-ही-देखते लाठी डंडे और धारदार हथियार चलने लगे, जिसमें अशोक मिश्र और इनके ससुर शंकर पांडेय बुरी तरह से जख्मी हो गये, जिन्हें आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर लाया गया. यहां से बेहतर इलाज के लिए बक्सर रेफर कर दिया गया.
परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने इन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया है. वहीं, इस संबंध में राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया ने इस मामले को लेकर संतोष पांडेय ,पिंटू पांडेय ,चिंटू पांडेय, विंध्याचल पांडेय और अशोक पांडेय सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस घटना के बाद से गांव में तनाव बन गया है. वहीं, पुलिस किसी अनहोनी को लेकर गांव के दोनों पक्षों पर नजर बनाये हुए है, जिससे किसी तरह की बात न हो जाये. वहीं, गांव के प्रबुद्ध लोग दामाद की पिटाई पर आपत्ति जता रहे हैं़ गांववालों का कहना है कि रिश्ते का ख्याल रखना चाहिए था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement