हर तीसरे मरीज में एक मरीज इसकी चपेट में, सदर अस्पताल में जुट रही भीड़
Advertisement
वायरल फीवर की चपेट में आ रहे लोग
हर तीसरे मरीज में एक मरीज इसकी चपेट में, सदर अस्पताल में जुट रही भीड़ तीन दिनों में अस्पताल में मरीजों की बढ़ी संख्या तेजी से बढ़ रहा है लोगों में वायरल फीवर बक्सर : बदलते मौसम और बारिश से शहर में वायरल का बुखार तेजी से फैल रहा है. इसके पीड़ित बच्चे, युवा व […]
तीन दिनों में अस्पताल में मरीजों की बढ़ी संख्या
तेजी से बढ़ रहा है लोगों में वायरल फीवर
बक्सर : बदलते मौसम और बारिश से शहर में वायरल का बुखार तेजी से फैल रहा है. इसके पीड़ित बच्चे, युवा व बुजुर्ग सभी हैं. सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या पिछले तीन दिनों में बढ़ गयी है. यानी यहां पहुंचनेवाला हर तीसरा मरीज वायरल से पीड़ित है. सदर अस्पताल के ओपीडी में तीन दिनों में 415 मरीज वायरल से पीड़ित पहुंचे. डॉक्टर भी दवाएं लिखकर, सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. वायरल फीवर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सदर अस्पताल प्रबंधन ने पूरी तरह से कमर कस ली है. रविवार को ओपीडी बंद रहने के कारण सुबह से ही अपातकालीन सेवा में मरीज की भीड़ लगी रही.
हर तीन में से एक मरीज वायरल फीवर से ग्रसित : वायरल फीवर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. हर तीन में से एक मरीज इससे ग्रसित है. अस्पताल में जो दवा उपलब्ध है. वो तो आसानी से मिल जा रही है, लेकिन कई दवाएं मरीजों को बाहर से लेनी पड़ रही हैं.इससे गरीब तबके के मरीजों को इलाज कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि उनके पास पैसे की कमी होने से वे महंगी दवाओं को नहीं खरीद पा रहे हैं. वहीं, जांच की सुविधा नहीं होने से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. बाहर में किसी भी जांच की कीमत दो सौ से अधिक ही है, जिससे वे परेशान हो जा रहे हैं.
ये हैं वायरल फीवर के लक्षण
यदि आपको थकान, मांसपेशियों या बदन में दर्द, तेज बुखार, गले में दर्द, सिर दर्द, आंखों में लाली और जलन का अनुभव, खांसी, जोड़ों में दर्द, दस्त, त्वचा के ऊपर रेशज आदि है, तो सीधे डॉक्टर को दिखाएं.
ये हैं बचाव के तरीके
खुद कुछ सामान्य एहतियात बरत कर इन मौसमी बीमारियों से बचा जा सकता है.
घर से खाली पेट बाहर न निकलें. इसके पीछे कारण ये है कि खाली पेट शरीर को कमजोर करता है.
मौसम के हिसाब से कपड़े पहनें, मौसम के हिसाब से आहार लें.
मौसमी फल-सब्जियां जरूर खाएं, अगर बाहर खाएं, तो सफाई का पूरा ध्यान रखें.
बासी खाना, फल सब्जियां न खाएं, इस मौसम में फ्रिज का पानी पीने से बचें.
आइसक्रीम या ज्यादा ठंडी चीज खाने से परहेज करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement