23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बूंद दवा से सुरक्षित रहेगी जिंदगी

अभियान. पहले दिन 53 हजार बच्चों को पिलायी गयी पोलियोरोधी दवा की खुराक दो लाख 72 हजार 656 बच्चों को पिलायी जायेगी दवा दवा से वंचित बच्चों को दूसरे चक्र आठ जुलाई को दी जायेगी दवा बक्सर : जिले में पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन 53 हजार बच्चों को पोलियोरोधी दवा की खुराक पिलायी […]

अभियान. पहले दिन 53 हजार बच्चों को पिलायी गयी पोलियोरोधी दवा की खुराक

दो लाख 72 हजार 656 बच्चों को पिलायी जायेगी दवा
दवा से वंचित बच्चों को दूसरे चक्र आठ जुलाई को दी जायेगी दवा
बक्सर : जिले में पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन 53 हजार बच्चों को पोलियोरोधी दवा की खुराक पिलायी गयी. पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को डीडीसी मोबिन अली अंसारी ने सदर अस्पताल में दवा पिलाकर की. इस मौके पर डीडीसी मोबिन अली अंसारी ने कहा कि पोलियो मुक्त दुनिया को बनाने के लिए इस अभियान में मिलजुल कर प्रयास करें. हर बच्चे को पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं, जिससे एक भी बच्चा खुराक पीने से वंचित नहीं रह सके.
जिले से पाेलियो को दूर भगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए जिले में दो लाख 72 हजार 656 बच्चों को पोलियोरोधी दवा की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और सीएस को सभी तरह के निर्देश दे दिये गये हैं. दवा के भंडारण के लिए 42 डिपो बनाये गये हैं, जहां से टीम दवा लेकर बच्चों को पोलियोरोधी दवा की खुराक पिलायेगी. प्रथम चक्र में जो बच्चे दवा से वंचित रह जायेंगे. उन्हें आठ जुलाई को दूसरे चक्र में दवा पिलायी जायेगी. इस लक्ष्य को पाने के लिए डोर-टू-डोर 615 टीमें लगायी गयी हैं, जो घर-घर जाकर बच्चों को पोलियोरोधी की खुराक पिलायेंगे. मौके पर सिविल सर्जन डॉ ब्रज कुमार सिंह, एसएमओ डॉ विनोद कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजूल कुमार, डॉ संजय कुमार यूनिसेफ शगुफ्ता जमील, अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार, डीपीसी जावेद जी, यूएनडीसी मनीष कुमार सिंहा समेत अन्य सदर अस्पताल कर्मी मौजूद थे.
बच्चों को पिलायी गयी दवा : केसठ. प्रखंड में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार हुआ. इस अभियान की शुरुआत चिकित्सा प्रभारी डाॅ भोला चौधरी ने पीएचसी केसठ में बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाकर की. यह अभियान छह जुलाई तक चलेगा. डॉ चौधरी ने कहा कि यह जिंदगी की दो बूंद बच्चों के लिए जीवन देनेवाला है. इस दौरान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियोरोधी दवा की खुराक पिलायी गयी . पीएचसी चिकित्सा प्रभारी डाॅ चौधरी ने बताया कि इसके लिए 14 टीमें, 5 सुपरवाइजर, चार ट्रांजिट टीमें व एक मोबाइल टीम को लगाया गया है. इस दौरान आनंद प्रकाश, संजय कुमार, समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें