17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुनाथपुर में ट्रेन के आगे युवती ने लगायी छलांग

प्रेम में असफल होने पर युवती का बिगड़ा मानसिक संतुलन बगेनगोला : रघुनाथपुर में ट्रेन के आगे कूद कर एक युवती ने जान देने की कोशिश की. इस हादसे में युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए रघुनाथपुर पीएचसी लाया गया. डॉक्टरों ने युवती की स्थिति को गंभीर देखते […]

प्रेम में असफल होने पर युवती का बिगड़ा मानसिक संतुलन

बगेनगोला : रघुनाथपुर में ट्रेन के आगे कूद कर एक युवती ने जान देने की कोशिश की. इस हादसे में युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए रघुनाथपुर पीएचसी लाया गया. डॉक्टरों ने युवती की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार बगेन थाना क्षेत्र के एकरासी गांव निवासी अर्जुन यादव की पुत्री शनिवार को घर से यह कहकर निकली कि वह कहीं जा रही है.
युवती रघुनाथपुर स्टेशन पहुंची जहां अप में जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के आगे कूद पड़ी. इस हादसे में युवती जख्मी हो गयी. सूत्रों की मानें, तो युवती प्रेम में असफल होने के बाद उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. युवती अपनी जिंदगी समाप्त करने के लिए ट्रेन के आगे कूद गयी. आसपास के लोगों ने युवती को पहचान कर उसके घरवालों को सूचना दी. युवती गर्भवती है. बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. विदित हो कि शुक्रवार को भी एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली थी.
स्टेशन पर स्ट्रेचर की सुविधा नहीं : रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर एक स्ट्रेचर भी नहीं है. ऐसे में कोई दुर्घटनाएं हो जाये, तो मरीज को खाट पर टांग कर लाया जाता है. इसके लिए रेलवे कर्मचारी और जीआरपी को घंटों मशक्कत करनी पड़ती है. कभी-कभी तो इतनी देर हो जाती है कि मरीज अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देता है.
शनिवार को भी एक युवती ट्रेन से गिर कर जख्मी हो गयी, जिसे कंधे पर लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कई बार विभाग को इसकी सूचना दी गयी, लेकिन आज तक रघुनाथपुर स्टेशन पर स्ट्रेचर की व्यवस्था नहीं हो पायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें