36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनवर्षा पंचायत होगी ओडीएफ

ओडीएफ को ले डीएम ने कुकुढ़ा में लगाया चौपाल इटाढ़ी/नावानगर : इटाढ़ी प्रखंड के कुकुढ़ा गांव में मंगलवार की देर शाम डीएम ने चौपाल लगाया. चौपाल के दौरान ग्रामीणों से योजनाओं का हाल जाना. पंचायत भवन परिसर में प्रशासनिक वाहनों का काफिला पहुंचा था. डीएम रमन कुमार प्रखंड मुख्यालय में सभी नोडल पदाधिकारी के साथ […]

ओडीएफ को ले डीएम ने कुकुढ़ा में लगाया चौपाल

इटाढ़ी/नावानगर : इटाढ़ी प्रखंड के कुकुढ़ा गांव में मंगलवार की देर शाम डीएम ने चौपाल लगाया. चौपाल के दौरान ग्रामीणों से योजनाओं का हाल जाना. पंचायत भवन परिसर में प्रशासनिक वाहनों का काफिला पहुंचा था. डीएम रमन कुमार प्रखंड मुख्यालय में सभी नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक के उपरांत तमाम छोटे-बड़े प्रशासनिक मातहतों के साथ यहां पहुंचे. पंचायत भवन में खुले आसमान तले चौपाल लगाया. जिसमे इलाके के बड़े बुजुर्ग के साथ काफी संख्या में महिलाओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित करायी. प्रशासनिक चौपाल मे मुख्य रूप से स्वच्छता, शौचालय निर्माण एवं शराब बंदी पर केंद्रित था. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया नंदलाल यादव ने की. चौपाल के दौरान उपस्थित जनसमूह से इस मुद्दे पर राय मांगी.
जिस पर उपस्थिति जनसमूह ने भी अपनी समस्या से अवगत कराया. चौपाल के दौरान डीएम का मुख्य उद्देश्य घर-घर में शौचालय निर्माण पर था. उन्होंने कहा कि जब तक स्वच्छता के प्रति लोग की सोच नही बदलती तबतक स्वच्छ समाज का निर्माण नही हो सकता. हमें अपनी सोच बदलनी होगी. और हर घर में इसके लिए शौचालय का निर्माण होना आवश्यक है. खुले मे शौच करने से होने वाले बीमारियों के बारे अवगत कराते हुए यथाशीघ्र शौचालय बनाने की बात कही. 15 अगस्त से पूर्व ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. करीब दो घंटे चले इस चौपाल में शराबबंदी पर चर्चा खरते हुए कहा कि किसी को भी अवैध शराब बेचने एवं पीने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.आगे उन्होंने कहा कि शराबी पर ग्रामीण की सूचना पर स्थानीय थाना द्वारा जेल भेज दिया जायेगा. कार्यक्रम में एसडीओ गौतम कुमार, बीडीओ तेज बहादुर सुमन, सीओ अंशु कुमार सिंह, पीओ अमरेंद्र कुमार सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें