व्यवसायी की हत्या के बाद बवाल
Advertisement
आंदर व हुसैनगंज थानों की गाड़ियों को फूंका
व्यवसायी की हत्या के बाद बवाल हुसैनगंज : थाना क्षेत्र के माहपुर गांव में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने घर की छत पर सोये फर्नीचर व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के विरोध में बुधवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मौके […]
हुसैनगंज : थाना क्षेत्र के माहपुर गांव में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने घर की छत पर सोये फर्नीचर व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के विरोध में बुधवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची आंदर व हुसैनगंज थाने की पुलिस के वाहनों और गांव निवासी विश्वकर्मा बिंद सहित दो अन्य लोगों के घरों को फूंक डाला. आक्रोशितों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. वहीं आक्रोशित भीड़ ने दरवरेशपुर गांव पहुंच कर वहां छोटकू-बड़कू के घर पर ईंट-पत्थर से धावा बोल दिया. इससे तनाव कायम हो गया. सूचना पर पहुंचे डीएम व एसपी ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
थाना क्षेत्र के माहपुर निवासी जाहिर अंसारी के पुत्र सह फर्नीचर व्यवसायी राशिद सरकार (23 वर्ष) मंगलवार की रात अपने घर की छत पर सोये थे. वहां रात के करीबी एक बजे छत पर चढ़ कर अपराधियों ने उसके सिर में तीन गोलियां दाग दीं. इससे राशिद सरकार की मौके पर ही मौत हो गयी. गोली की आवाज सुन कर जब घर वाले छत पर पहुंचे, तब तक राशिद की मौत हो चुकी थी. रात तीन बजे के करीब हुसैनगंज थानाध्यक्ष विनय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के देर से पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो गये और शव उठाने से मना कर दिया. लोग घटनास्थल पर एसपी-डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे. आक्रोशित लोग हुसैनगंज थानाध्यक्ष को निलंबित
आंदर व हुसैनगंज…
करने, मृतक के परिजनों को मुआवजा देने व अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. इसके बाद मौके पर डीएम राहुल कुमार व एसपी सौरभ कुमार शाह मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका. घटना के बाद वहां पर तनाव का माहौल बना हुआ है.
माहपुर गांव में मंगलवार की देर रात छत पर सोये फर्नीचर व्यवसायी राशिद को अपराधियों ने मारी गोली
आक्रोशित लोगों ने गांव में एक व्यक्ति के घर में लगायी आग
दरवेशपुर गांव निवासी दो व्यक्तियों के घर पर किया पथराव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement