नगर पर्षद की ओर से दिया जा रहा है आइकार्ड
Advertisement
शहर के फुटकर विक्रेताओं को मिलेगा पहचान पत्र
नगर पर्षद की ओर से दिया जा रहा है आइकार्ड फुटकर विक्रेता वेडिंग जोन में लगा सकेंगे अपनी दुकानें बक्सर : दीनदयाल उपाध्याय शहरी आजीविका योजना के तहत 24 जून को नगर पर्षद कार्यालय में शहर के चिह्नित फुटकर विक्रेताओं के बीच आइकार्ड का वितरण किया जायेगा. आइकार्ड प्राप्त करनेवाले फुटकर विक्रेताओं को वेडिंग जोन […]
फुटकर विक्रेता वेडिंग जोन में लगा सकेंगे अपनी दुकानें
बक्सर : दीनदयाल उपाध्याय शहरी आजीविका योजना के तहत 24 जून को नगर पर्षद कार्यालय में शहर के चिह्नित फुटकर विक्रेताओं के बीच आइकार्ड का वितरण किया जायेगा. आइकार्ड प्राप्त करनेवाले फुटकर विक्रेताओं को वेडिंग जोन में दुकान लगाने की अनुमति प्रदान की जायेगी. साथ ही सरकार की ओर से मिलनेवाली अन्य योजनाओं का भी लाभ मिलेगा. इस संबंध में सिटी मैनेंजर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शहर में फुटकर विक्रेताओं की समस्याओं को देखते हुए दीनदयाल उपाध्याय शहरी आजीविका योजना शुरू की गयी है. फुटकर विक्रेताओं को चिह्नित करने का जिम्मा नासबी संस्था को दिया गया.
संस्था ने करीब 642 फुटकर विक्रेताओं की पहचान की है. इन सभी का फिजिकल वेरिफिकेशन भी करा दिया गया. इनमें से 50 फुटकर विक्रेताओं ने अपने सभी कागजात उपलब्ध करा दिये हैं. कागजात जमा करनेवाले फुटकर विक्रेताओं का आइकार्ड तैयार हो गया है. सिटी मैनेंजर ने बताया कि अांबेडकर चौक के पास खाली पड़े जगह पर वेडिंग जोन बनाया जायेगा. आइकार्ड प्राप्त करनेवाले फुटकर विक्रेताओं को यहीं पर अपनी रेहडी लगाने की अनुमति प्रदान की जायेगी. उन्होंने बताया कि नगर पर्षद का प्रयास है कि फुटकर विक्रेताओं को रेहडी लगाने का उचित स्थान प्रदान कराया जाये, जिससे नगर में जाम लगनेवाली समस्याओं से निदान मिल सके. साथ ही इन सभी को सरकार की ओर से मिलनेवाली योजनाओं का भी लाभ मिल सके.
इच्छुक फुटकर विक्रेता कर सकते हैं आवेदन
नगर के फुटकर विक्रेताओं के लिए योजना चल रही है, ताकि उनका समुचित विकास हो. अन्य फुट कर विक्रेताओं को भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इच्छुक फुटकर विक्रेता योजना का लाभ पाने के लिए नगर पर्षद में आवेदन दे सकते हैं.
अनिल कुमार, सिटी मैनेजर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement