डुमरांव : नगर के अलग-अलग मुहल्लों से दो लड़कियों के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. दोनों अभिभावकों ने डुमरांव थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहला मामला शहर के स्टेशन रोड स्थित लंगटू महादेव मंदिर के पास का है. बताया जाता है कि यहां की 22 वर्षीया युवती एमए की छात्रा है तथा वह शनिवार को घर से परीक्षा देने के लिए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा गयी थी, लेकिन वापस लौट कर नहीं आयी है. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद उसका कुछ पता नहीं चला.
इसके बाद उसके पिता द्वारा डुमरांव थाने में युवती के अपहरण किये जाने की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, दूसरी घटना नगर के चिकटोली मुहल्ले की बतायी जाती है. बताया जाता है कि मुहल्ले की एक 15 वर्षीया किशोरी को नामजद लोगों द्वारा घर से जबरन अपहरण कर लिया गया. इस मामले में किशोरी के पिता ने मुहल्ले के असलम कुरैशी, एकलाख कुरैशी व महताब कुरैशी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है.