रातों रात अधिकारियों के बदले सुर, 24 घंटे के अंदर ही जांच हुई पूरी
Advertisement
जांच रिपोर्ट में दी क्लिन चिट, दो पर हो रही जांच
रातों रात अधिकारियों के बदले सुर, 24 घंटे के अंदर ही जांच हुई पूरी बक्सर : पकड़े गये तस्करों के टीआइ परेड के दौरान पहचान की गयी पुलिस जवान को जांच रिपोर्ट में क्लिन चिट दे दिया गया है. दो पर अभी जांच चल रही है. पकड़े गये तस्कर विजय कुमार ततवा ने पूछताछ के […]
बक्सर : पकड़े गये तस्करों के टीआइ परेड के दौरान पहचान की गयी पुलिस जवान को जांच रिपोर्ट में क्लिन चिट दे दिया गया है. दो पर अभी जांच चल रही है. पकड़े गये तस्कर विजय कुमार ततवा ने पूछताछ के दौरान शराब तस्करी में पुलिस जवान का नाम बताया तो पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गये. आनन-फानन में टीआइ परेड के लिए जवानों को बुलाया गया. जहां तस्कर ने जवान की पहचान कर ली. इसके बाद तत्काल प्रभाव से जवान को हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद एक टीम का गठन किया गया. जांच टीम ने तस्कर के बताये जगहों पर जांच की तो वैसे कोई साक्ष्य नहीं मिल पाये.
जिससे कि यह प्रतीत हो कि जवान शराब की तस्करी कराने के लिए पैसा लेता था. वहीं दो लोगों पर अभी भी जांच चल रही है. रातों रात कार्रवाई से लेकर बरखास्तगी तक की बात करने वाले अधिकारियों के सुर बदल गये हैं. दामन पर दाग नहीं लगे इसके लिए 24 घंटे के अंदर ही जांच रिपोर्ट विभाग को सौंप दी गयी. हालांकि अभी भी कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. तस्करों के पास से पैसा भी बरामद हुआ था. तस्कर विजय कुमार ने जो आरोप लगाया है उसकी जांच चल रही है. प्रथम दृष्टया जांच रिपोर्ट में उन्हें क्लिन चिट दे दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement