बक्सर : एनएच-84 के निर्माण के लिए प्रशासन सजग हो गया है. भू-धारकों के बीच शीघ्र ही राशि का आवंटन किया जायेगा. साथ ही जिन भू-धारकों ने मुआवजे की राशि के लिए आवेदन नहीं दिया है, उनके मुआवजे की राशि कोर्ट में जमा कर दी जायेगी, ताकि निर्माण कार्य शुरू करने में विलंब नहीं हो. एनएच-84 के निर्माण कार्य अधर में लटका खबर का प्रकाशन प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. इसके बाद प्रशासन के अधिकारियों की नींद खुली.
भू-अर्जन पदाधिकारी तौकीर अकरम ने निर्देश देते हुए कहा कि एनएच-84 के निर्माण के लिए जिन भू-धारकों से जमीन का अधिग्रहण किया गया है. वे रैयतदार अपना मुआवजा अति शीघ्र प्राप्त कर लें. साथ ही कहा कि जो भी रैयतदार अपने मुआवजे के लिए प्रशासन को आवेदन नहीं दिये है. उनका मुआवजा कोर्ट में जमा करा दिया जायेगा, ताकि भविष्य में कभी भी कोर्ट से अपना मुआवजा प्राप्त कर सकते हैं. मुआवजे की राशि के भुगतान में विलंब के कारण देरी हो रही थी.
इस बात को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया था. भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि 42 मौजाें में से रुपाह, सुघरपाह, गहौना, देवकुली, पुरवा, ब्रह्मपुर, निमेज, रामगण, रानीसागर, किसागर, नुआंव, बलबतरा, कठार, प्रताप सागर के करीब पचास फीसदी से अधिक रैयतदारों को राशि दी जा चुकी है.
राजस्थान के ट्रक से 6600 बोतल अंगरेजी शराब जब्त
ट्रक पार कराने की फिराक में थे माफिया
बलथरी िस्थत समेकित जांच चौकी पर शराब की खेप पहुंचने के बाद ट्रक को बॉर्डर पार कराने के फिराक में शराब माफिया लगे थे. रविवार की रात में जांच चौकी पर ट्रक आसानी से पहुंच गया था. तब तक पुलिस को किसी तरह का शक नहीं हुआ. जांच चौकी पर सेल्स टैक्स अधिकारियों को देख पहले चालक फरार हुआ फिर माफिया भाग निकले. सेल्स टैक्स अधिकारियों की सूचना पर पहुंची कुचायकोट पुलिस ने यह कार्रवाई की.