बक्सर: बिहार के बक्सर में मुफस्सिल थाना के मिश्रवलिया गांव के पास शनिवार को एक एम्बुलेंस ने दरवाजे पर बैठे करीब आधा दर्जन लोगों को रौंद डाला. हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी और 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं हादसे में एक मवेशी के भी मौत की सूचना है. घटना से आक्रोशित लोगों ने 4 घंटे तक सड़क जामकर प्रदर्शन व आगजनी किया.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने पत्थरबाजी भी की. जिसके डर से पुलिस भाग खड़ी हुई. बाद में जिला मुख्यालय से पहुंची अतिरिक्त पुलिस ने मोर्चा संभाला. घटना की सूचना पर अनुसूचित जाति मंत्री संतोष कुमार निराला भी पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. सदर डीएसपी शैशव यादव, सदर बीडीओ मनोज कुमार, टाउन थानाध्यक्ष राघवदयाल समेत तीन थानों के पुलिस पार्टी ने मिलकर मोर्चा संभाला. किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत कराया गया.
हादसे का कारण एम्बुलेंस चालक का नशे में होना बताया जाता है. वह बनारस से किसी पेशेंट को पहुंचाकर वापस आ रहा था. इस दौरान मिश्रवलिया के रहने वाले लोग गर्मी के कारण अपने घरों के बाहर बैठे हुए थे. नशे में धुत ड्राइवर को अंधेरे में रास्ते का अंदाजा नहीं मिला. इसके कारण सड़क किनारे आराम कर रहे लोगों को रौंदते हुए दीवार में जा टकराया. दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. तीन-चार अन्य घायलों को पहले जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुये उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुयी है.
बिहार : सारण में ट्रक-टेंपो की टक्कर में 3 की मौत, अाक्रोशित भीड़ ने किया पुलिस टीम पर हमला