एफआइआर दर्ज कर पुलिस ने शुरू की छानबीन
Advertisement
गले में रस्सी का फंदा डाल पंखे से झूल गया शिक्षक
एफआइआर दर्ज कर पुलिस ने शुरू की छानबीन बक्सर : रोहतास जिले के सूर्यपुरा हाइस्कूल में पदस्थापित एक शिक्षक ने बुधवार की देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हनुमान नगर कॉलोनी में हुई. उस वक्त शिक्षक के घर पर कोई मौजूद नहीं था. पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस […]
बक्सर : रोहतास जिले के सूर्यपुरा हाइस्कूल में पदस्थापित एक शिक्षक ने बुधवार की देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हनुमान नगर कॉलोनी में हुई. उस वक्त शिक्षक के घर पर कोई मौजूद नहीं था.
पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मृत शिक्षक की पत्नी उषा देवी के अनुसार स्कूल में प्रधानाध्यापक व किसी शिक्षक से उनका विवाद चल रहा था, जिससे वे परेशान चल रहे थे. इन्हीं कारणों से उन्होंने फांसी लगायी है. हालांकि पुलिस कई बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने आत्महत्या की सूचना के बाद किसी तरह
लोगों की सहायता से पुलिस अंदर दाखिल हुई. शव रस्सी के सहारे पंखे से लटक रहा था. तलाशी में कमरे से शिक्षक का फोन बरामद हुआ है, जो स्विच आॅफ था. शिक्षक रामजी पांडेय नोखा प्रखंड के सूर्यपुरा में ही किराये का मकान लेकर रहते थे, उनका परिवार घटना की रात भी वहीं था. विद्यालय के शिक्षकों के अनुसार वे बहुत ही सुलझे हुए व्यक्ति थे. उनकी किसी से कोई विवाद नहीं था. वे कैसे इस तरह के कदम उठाये यह हमलोगों के लिए आश्चर्य का विषय है. रामजी पांडेय मूल रूप से बक्सर जिले के कचैनियां गांव के निवासी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement