Bihar Weather News: बिहार में बढ़ती गर्मी से जूझ रहे लोगों को अब मिलेगी राहत एक बार फिर से मौसम में होने वाला है बदलाव. मौसम विभाग के अनुसार, 30 मार्च के बाद बिहार के मौसम(Bihar Mausam) में बड़े बदलाव होने के आसार है. पूर्वी हवा के प्रभाव के कारण 30 मार्च को राज्य के पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश के साथ बूंदाबांदी होगी. 25 KM प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाली हवाओं की वजह से मौसम थोड़ा ठंडा होगा. बादलों के बीच हवा की तेज रफ्तार और बारिश के कारण तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. मार्च के अंतिम सप्ताह में मौसम काफी सुहावना होगा.
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अभी भी पछुआ हवा का प्रभाव बना हुआ है. इस कारण से बिहार का मौसम अगले 4 दिनों तक शुष्क बने रहने की संभावना है. रविवार 27 मार्च से उत्तर एवं पूर्वी भाग में पूर्वी हवा भी स्थापित हो रही है. वर्तमान में राज्य में पछुआ हवा चल रही है. तेज़ धुप की वजह से सुबह से ही गर्म हवा चलने लगती है जिससे आम लोगो को काफी दिक्कत होती है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 2 से 3 दिनों तक बिहार के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके बाद पूर्ण रुप से पूर्वी हवा के स्थापित हो जाने के कारण तापमान अपने सामान्य के आस पास पहुंच जाने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 24 में तेज़ रफ़्तार से हवा चलने की भी बात की है.अगले 24 घंटों में 25 KM प्रति घंटे की तेज़ रफ़्तार से हवा चल सकती है.
Also Read: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय: 10 करोड़ बिजली बिल बकाया रहने पर काटा कनेक्शन, 54 घंटे तक थमा काम
मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे मौसम शुष्क बना रहा जिस कारण से मौसम में ज़ायदा बदलाव देखने को नहीं मिला. बिहार में सबसे गर्म स्थान बांका रहा जहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा तो शेखपुरा में 39.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. राजधानी में अधिकतम तापमान 38.4 और न्यूनतम 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं राज्य में सबसे कम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस वाल्मीकि नगर में रिकॉर्ड किया गया है.