17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Forecast : बिहार में बदला मौसम का मिजाज, कई जगहों पर बारिश और ओले की आशंका

राज्य के मौसम के बदलाव होगा. शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में गरज तड़क के साथ बारिश के आसार हैं. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. वहीं, कुछ जगहों पर ओला पड़ने की संभावना है.

पटना . राज्य के मौसम के बदलाव होगा. शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में गरज तड़क के साथ बारिश के आसार हैं. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. वहीं, कुछ जगहों पर ओला पड़ने की संभावना है.

इस दौरान पटना में भी आंशिक बादल छाये रहेंगे और बूंदा बांदी की संभावना बनी है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना के अलावा कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वर्तमान में पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक प्रति चक्रवात की स्थिति बनी है. बिहार के कुछ भागों से टर्फ लाइन गुजर रही है. इससे मौसम में बदलाव की स्थिति बनी है. शुक्रवार की शाम में मौसम में बदलाव का असर चंपारण के इलाके में दिखने लगा है.

वहीं, पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकतर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी. मौसम विज्ञान के अनुसार बादल छाये रहने से अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की जायेगी.

सात विमान देर से उड़े

शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट से सात विमान देर से उड़ान भरे. स्पाइस जेट की विमान संख्या एसजी 3723 अमृतसर,एसजी 8722 दिल्ली, एसजी 767 बेंगलुरु, एसजी 756 पुणे के लिए देर से उड़ान भरी.

गोएयर की जी8 158 दिल्ली, इंडिगो की 6इ 6839 बेंगलुरु व 6इ 805 बेंगलुरु भी देर से उड़ा. इसके कारण कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें