10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Star Khesari Lal Yadav के गाना ‘सैया के रोटी’ ने तोड़ा कई रिकार्ड, अब तक 160 Million मिला व्यू

खेसारी लाल यादव का गाने ने इंटरनेट पर तबाही मचा दिया है. इस गाने के बोल हैं 'सैया के रोटी' (Saiyan Ke Roti). इस सुपरहॉट गाने में Khesari Lal Yadav के साथ भोजपुरिया फैंस की जान रानी भी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं.

पटना.भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे चर्चित चेहरों में एक खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) शामिल हैं. इनके फैंस करोड़ों में हैं. इनके गाने और फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतजार करते हैं. खेसारी लाल यादव का गाने ने इंटरनेट पर तबाही मचा दिया है. इस गाने के बोल हैं ‘सैया के रोटी’ (Saiyan Ke Roti). इस सुपरहॉट गाने में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरिया फैंस की जान रानी भी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं. जिसकी एक एक अदा पर लोगों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं. ‘सैया के रोटी’ ने सभी रिकार्ड तोड़ दिया है. इसे अब तक 160 Million लोग देख चुके हैं.

160 Million लोग ‘सैया के रोटी’ देख चुके हैं

सोशल मीडिया पर बीते काफी दिनों से खेसारी लाल यादव का पुराना गाना खूब वायरल होता दिख रहा है. इस वायरल हो रहे गाने में खेसारी लाल यादव रानी के साथ ताबडतोड डांस करते तो नजर आ ही रहे हैं, साथ ही उनका गमछा लूंगी स्टाइल भी फैंस को दीवाना बना रहा है. इस वायरल हो रहे गाने का टाइटल ‘सैया के रोटी’ रखा गया है. ये गान सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. तक 160 Million लोग अब तक इस गाने को देख चुके हैं. ‘सैया के रोटी’ गाने को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.

खेसारी और रानी की केमिस्ट्री लोग करते हैं पसंद 

खेसारी लाल यादव ने ‘सैया के रोटी’ गाने को अनुपमा यादव के साथ गाया है. यह गाना आप एस4यू भोजपुरी पर सुन सकते हैं. इस गाने के लिरिक्स विशाल भारती ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. खेसारी लाल यादव और रानी की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस गाने में खेसारी का अंदाज भी कुछ अलग है. इसमें गमछा लूंगी स्टाइल में दिख रहे हैं. जिससे उनके फैंस काफी एंजॉय कर रहे हैं. अभी ये गाना कई रिकार्ड तोड़ दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें